पटना : बिहार के सत्ताधारी दल जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल लगातार ऐसा काम कर दे रहे हैं, जिससे पार्टी की काफी फजीहत हो रही है. अभी एक दिन पहले वह एक अस्पताल में हाथ में रिवाल्वर लिये घूम रहे थे. इस मुद्दे पर आज शुक्रवार को जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो वह बदजुबानी पर उतर आए. अब उनकी इस हरकत को लेकर बीजेपी ने सीधा सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने तो यहां तक पूछ लिया, कि क्या अब नीतीश कुमार ऐसे ही सुशासन चलाएंगे.
"यह नया बिहार है. नीतीश कुमार के शासन के तहत यह नया बिहार है. जहां विधायक हाथ में पिस्तौल लहराएगा और पत्रकारों को गाली देगा और कहेगा क्या कर लोगे. क्या तुमलोग मेरे बाप हो. बहुत सही, नीतीश जी अब आप इस तरह के सुशासन के लिए जाने जाएंगे. जहां इस तरह के लोग बिहार को रिप्रेजेंट कर रहे हो." - अजय आलोक, बीजेपी प्रवक्ता
नीतीश को बताया 'नाश कुमार' : अजय आलोक ने कहा कि बहुत सही जा रहा है बिहार. नीतीश कुमार के विधायक ऐसी हरकत कर रहे हैं और राजा बैठकर तमाशा देख रहे हैं. सच में 'बिहार में बहार है क्योंकि नाश कुमार है'. इस तरह बीजेपी ने भागलपुर के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के कृत्य के लिए काफी तीखी प्रतिक्रिया दी. अजय आलोक ने साफ कहा कि बिहार के लोगों ने जब मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को चुना था, तो कभी नहीं सोचा था कि इस तरह के विधायक की बदौलत नीतीश शासन करेंगे.
श्रवण कुमार ने घटना को बताया दुखद : इधर, जमुई में त्रिपुरारी प्रसाद सिंह की जयंती कार्यक्रम में पहुंचे जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार से जब गोपाल मंडल की बाबत सवाल पूछा गया, तो वह पहले असहज हो गए और कहा कि मैंने ऐसे देखा नहीं है कि गोपाल मंडल पिस्टल के साथ अस्पताल जा रहे हैं. अगर उन्होंने ऐसा कृत्य किया है तो यह कहीं से उचित नहीं है. वहीं पत्रकारों को गाली देने को लेकर श्रवण कुमार ने कहा कि यह काफी दुखद है.
"किसी को भद्दी गाली देना या इस तरह का व्यवहार, किसी की भावना को ठेंस पहुंचाना. राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन मैं ऐसा नहीं होना चाहिए."- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
जेडीयू के मंत्री दे रहे सफाई : गोपाल मंडल के मामले में सफाई देते हुए पटना जेडीयू कार्यालय में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमलोगों की पार्टी में कोई आदमी अगर ऐसी बात करता है तो यह गलत है. हमलोगों के नेता बाबा साहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी, लोहिया, जेपी और कर्पूरी जी की विचारधारा पर चलने वाले हैं. इन महापुरुषों की तस्वीर हमारे पार्टी कार्यालय के बैकग्राउंड में लगी है. इसलिए इस तरह की भाषा चाहे हमारी पार्टी की ओर से हो या किसी अन्य पार्टी की ओर से उचित नहीं है.
"पिस्तौल और गोला बारूद वाले हम लोग नहीं है. हम लोग महात्मा गांधी वाले लोग हैं. हम लोग इस तरह की घटना की निंदा करते है और इस हरकत की भर्त्सना करते हैं".- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
पार्टी ने कभी गोपाल मंडल पर नहीं की कार्रवाई : जदयू विधायक गोपाल मंडल पहले भी अपने बयानों और कारनामों के कारण चर्चा में बने रहे हैं, लेकिन पार्टी की ओर से कभी कोई कार्रवाई उनके खिलाफ नहीं की गई है. ताजा मामले में भी पार्टी की ओर से अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. भले ही पार्टी के नेता इसे उचित नहीं बता रहे हैं और इसकी निंदा कर रहे हैं लेकिन पहले भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी और आगे भी कोई कार्रवाई गोपाल मंडल पर होने के आसार कम ही दिख रहे हैं.
क्या है मामला : एक दिन पहले रिवाल्वर के साथ अस्पताल में घूमते गोपाल मंडल का वीडियो वायरल हुआ था. इस पर जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया था तो उन्होंने अजीब तर्क दिये थे. इसी बाबत जब आज मीडिया उनसे सवाल कर रही थी तो उन्होंने कहा कि अभी भी उनके पास रिवाल्वर है, दिखाएं क्या. इसके बाद पत्रकारों को गंदी-गंदी गालियां देने लगे और कहा कि तुमलोग क्या मेरा बाप हो.
ये भी पढ़ें :
- JDU MLA Gopal Mandal : 'इसलिए हाथ में रिवाल्वर रखते हैं'.. अस्पताल में हथियार लेकर पहुंचे JDU विधायक गोपाल मंडल, बोले- 'हमारा यही स्टाइल है'
- नीतीश के चड्ढी-गंजी वाले MLA: तेजस एक्सप्रेस में नंग- धड़ंग घूमते रहे गोपाल मंडल, टोकने पर दी गाली
- नीतीश के चड्ढी-गंजी वाले MLA ने कहा- हां मैं तेजस एक्सप्रेस में था 'नंग-धड़ंग', झूठ क्यों बोलूं
- Video: 'दिल्ली वाली गर्लफ्रैंड' गाने पर कुर्ता उठाकर नाचे गोपाल मंडल, ऐसे लचकाई कमर...
- VIDEO: 'ले चलीं घुमावे बुलेट पर जीजा'.. सुनते ही होश खो बैठे JDU विधायक गोपाल मंडल, नाचकर लूट ली महफिल
- 'होश न खबर है, ये कैसा असर है..' कुर्ता उठाकर गजबे नाचे CM नीतीश के विधायक
- Bihar Politics: 'CM नीतीश का जो विरोध करेगा.. उसकी गर्दन उतार देंगे', JDU विधायक का विवादित बयान
- Bihar Politics : 'सठिया गए हैं लालू..' राहुल के सपोर्ट में बोलने पर भड़के नीतीश के MLA गोपाल मंडल