पटना: बिहार में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान आम और खास लोगों ने सरकार की ओर से की गई अपील को भी फॉलो किया और त्योहार को भी सेलिब्रेट किया. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर बिहार सरकार और सूबे के सभी जिलों के प्रशासन की ओर से लोगों से एहतियात बरतने को कहा गया था. वहीं, आम लोगों ने इस होली पर इन एहतियातों को फॉलो करते हुए रंगों के त्योहार का आनंद लिया.
इसे भी पढ़े:होली के मौके पर वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे CM नीतीश, जाना हालचाल
बीजेपी और जदयू के नेता ने दी जनता को बधाई
होली के त्योहार को लेकर बिहार के नताओं की ओर से भी जनता को बधाई संदेश दिया गया. बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जदयू के प्रवक्ता डॉक्टर निहोरा प्रसाद ने इस दौरान कहा कि बिहार की होली में जिस तरह से सभी वर्ग के लोग जाति व धर्म से उपर उठकर और मिलजुलकर इस पर्व को मनाते हैं, वह पूरे देश के लिए मिशाल है. वहीं बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से होली त्यौहार के संपन्न होने को लेकर बिहार की जनता को बधाई दी है.
कोरोना से बचाव करने की अपील
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हिंदुओ का त्योहार होली अच्छे से सम्पन्न हो गया. इसके लिए बिहार की जनता को बधाई है. उन्होंने कहा कि करोना काल में यह त्योहार पड़ने से लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. उन्होंने बिहार के लोगों के लिए मंगल कामना करते हुए अपील की कि वे कोरोना से अपने बचाव के लिए नियमों को पालन करते रहे.