पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. इस परिणाम को लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि हमने 'आप' को कड़ी टक्कर दी है. वहीं, 'आप' के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि बीजेपी को कुछ हासिल नहीं हुआ.
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवाद और विकास दो बड़े मुद्दे थे. राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी को 38 प्रतिशत वोट मिला है. दिल्ली में बीजेपी ने 'आप' को कड़ी टक्कर दी है. 19 सीट ऐसे थे, जिस पर 1 हजार मतों के अंतर से हारे हैं. 9 सीट पर 2 हजार से भी कम था. इन सीटों पर अगर जीत होती, तो ये आंकड़े 44 तक पहुंच जाता.
ये भी पढ़ें: दिल्ली फतह के बाद बोले AAP नेता- 'बिहार मांगे केजरीवाल', NDA ने किया पलटवार
'कांग्रेस के वोटर हुए डायवर्ट '
वहीं, मनोज कुमार ने कहा कि पिछली बार दिल्ली में 70 में 67 सीटों पर 'आप' जीती थी. इस बार बीजेपी की कड़ी मेहनत के बाद भी वो 62 सीट पर रोक पाए हैं. बीजेपी को कुछ नहीं मिला है. वोट प्रतिशत के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में आक्रामक नहीं थी. इस वजह से उनके वोटर डायवर्ट हुए. अधिक 'आप' को वोट दिए, कुछ बीजेपी को वोट दिए. इससे वोट प्रतिशत बदला है.