पटना: राजधानी में प्याज के बढ़ते दामों के बीच इसे सस्ती दरों में बेचने वाला बिस्कोमान अब लोगों को राहत देने के लिए 10 जनवरी के बाद से अरहर की दाल भी बेचेगा. इसकी जानकारी देते हुए बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अरहर की दाल के बढ़ते हुए भाव को देखते हुए बिस्कोमान ने यह निर्णय लिया है. बिस्कोमान नेफेड की सहायता से राजधानी पटना में कई जगहों पर स्टॉल लगाकर अरहर की दाल बेचेगा.
बिस्कोमान चेयरमैन ने बताया कि 70 से 75 रु की दर से आम लोगों को अरहर की दाल उपलब्ध करवायी जाएगी. हालांकि, बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील सिंह ने कहा कि अगर जिला प्रशासन सहयोग नहीं करेगा तो हम आम लोगों को यह सुविधा मुहैया नहीं करवा पाएंगे. दरअसल, इन दिनों दाल की कीमतों में काफी उछाल देखा जा रही है.
उन्होंने कहा कि अरहर की दाल दिन-प्रतिदिन महंगी होती जा रही है और कहीं न कहीं इसको देखते हुए बिस्कोमान ने यह निर्णय लिया है. बिस्कोमान चेयरमैन सुनील ने बताया कि इसको लेकर साइड से 5 मिट्रिक टन अरहर की दाल बिहार भेजने का अनुरोध भी किया गया है.
'...तो ये पटना वासियों का दुर्भाग्य होगा'
वहीं, सुनील सिंह ने जिला प्रशासन पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिस्कोमान की ओर से शानदार काम करने के बावजूद जिला प्रशासन का सहयोग नहीं मिला. ये खुद में एक प्रश्न है. आखिर बिस्कोमान लोगों को सस्ते दर पर प्याज मुहैया करवा रहा था पर जिला प्रशासन ने बिस्कोमान का तनिक भी सपोर्ट क्यों नहीं किया? इस कारण उन्हें प्याज की बिक्री बंद करनी पड़ी और अगर इस बार दाल बिक्री के समय जिला प्रशासन सहयोग नहीं करेगा, तो पटना के नागरिकों का दुर्भाग्य होगा कि उन्हें हम सस्ते दर पर दाल उपलब्ध नहीं करवा पाएंगे.