पटना: पटना जिले के बिहटा में एक चोर को बाइक चोरी (bike thief gang in patna) करते हुए पकड़ा गया. जिले के पाली हॉल्ट गांव में घर से बाइक चोरी करते ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद लोगों ने बिहटा पुलिस को सौंप दिया. चोर के शरीर पर काफी चोट होने के कारण इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया, पटना लेकर जाने के क्रम में चोर की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में बाइक चोरी करता चोर चढ़ा भीड़ के हत्थे, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाई जान
चोर की पिटाई के बाद इलाज के दौरान हुई मौत: मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के पाली हॉल्ट गांव में सोमवार की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच गांव में घर के बाहर लगे बाइक को तीन चोर चोरी कर रहे थे. जब लोगों ने देखा तो वे भागने लगे, जिसमे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई की उसके बाद उसका हालत काफी बिगड़ गयी. उसके बाद पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने इलाज के लिए पहले स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
वहीं, बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पाली हाल्ट गांव में सोमवार की रात में घर से बाइक चोरी कर रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल चोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन पटना जाने के क्रम में मौत हो गई. फिलहाल चोर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में बाइक चोर का सरगना गिरफ्तार, चोरी की 3 बाइक भी बरामद
दानापुर एएसपी ने मामले की पुष्टि की: इधर इस पूरे मामले पर दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि बिहटा थाना अंतर्गत पाली गांव में एक पंचायत समिति के घर से बाइक चोरी करते चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा. उसके बाद पिटाई कर दी. फिलहाल जांच में पता चला है कि मृतक चोर पहले भी बाइक चोरी में जेल जा चुका है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.