पटना(बाढ़): पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर करौटा जगदंबा के पास अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से जा टकराया. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि जख्मी बाइक सवार पटना से बख्तियारपुर की ओर आ रहा था. तभी बेकाबू बाइक फोरलने के डिवाइडर से जा टकराया. इस गंभीर रुप से घायल हो गया.
पढ़ें: समस्तीपुर: बंधन बैंक लूट कांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया है. जहां युवक इलाज करने के बाद पटना रेफर कर दिया गया. घायल बाइक सवार कुछ बता पाने में असमर्थ था. जिसके कारण विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है.