ETV Bharat / state

'बिहारी तरकारी योजना' की शुरूआत, किसानों की आय बढ़ाने का दावा - बिहारी तरकारी योजना

दानापुर-खगौल व्यापार मंडल नासरीगंज में सहकारिता विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी एवं संयुक्त सचिव आनन्द शर्मा द्वारा सब्जी से भरे ट्रक रांची के लिए रवाना किया.

हरी झंडी
हरी झंडी
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 4:00 PM IST

पटना: हरित सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड ने सब्जी से भरे ट्रक को रांची ( झारखंड ) के लिए रवाना किया गया. दानापुर के नासरीगंज में सहकारिता विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी एवं संयुक्त सचिव आनन्द शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

टमाटर
टमाटर

पढ़ें: विपक्ष के रेल रोको अभियान पर बोले BJP नेता- किसान नहीं दे रहे उनका साथ

हर थाली में बिहारी तरकारी
इस मौके पर सहकारिता विभाग के सचिव ने बताया कि विभाग ने सब्जियों की प्रोसेसिंग और मार्केटिंग को लेकर भी योजना शुरू की है. इसको लेकर वेजिटेबल फेडरेशन बनाया गया है. बिहार के 10 जिलों में ये योजना चल रही है. जिसमें बिहार में आज दो जिलों से सब्जियों को प्रोसेसिंग के लिए भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री का सपना है कि हर थाली में एक बिहारी व्यंजन हो. इसी को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें: रेल रोको आंदोलन: पप्पू यादव ने JAP कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे ट्रैक किया जाम

मिडिल मैन की भूमिका होगी खत्म
आने वाले दिनों में इस योजना को पूरे बिहार में शुरू किया जायेगा और इसे स्वनिधि योजना से जोड़ा जायेगा. शहरी क्षेत्र के वेंडरों को सब्जी सीधे सप्लाई की जायेगी. इससे मिडिल मैन की भूमिका खत्म होगी और किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिल सकेगा.

पटना: हरित सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड ने सब्जी से भरे ट्रक को रांची ( झारखंड ) के लिए रवाना किया गया. दानापुर के नासरीगंज में सहकारिता विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी एवं संयुक्त सचिव आनन्द शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

टमाटर
टमाटर

पढ़ें: विपक्ष के रेल रोको अभियान पर बोले BJP नेता- किसान नहीं दे रहे उनका साथ

हर थाली में बिहारी तरकारी
इस मौके पर सहकारिता विभाग के सचिव ने बताया कि विभाग ने सब्जियों की प्रोसेसिंग और मार्केटिंग को लेकर भी योजना शुरू की है. इसको लेकर वेजिटेबल फेडरेशन बनाया गया है. बिहार के 10 जिलों में ये योजना चल रही है. जिसमें बिहार में आज दो जिलों से सब्जियों को प्रोसेसिंग के लिए भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री का सपना है कि हर थाली में एक बिहारी व्यंजन हो. इसी को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें: रेल रोको आंदोलन: पप्पू यादव ने JAP कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे ट्रैक किया जाम

मिडिल मैन की भूमिका होगी खत्म
आने वाले दिनों में इस योजना को पूरे बिहार में शुरू किया जायेगा और इसे स्वनिधि योजना से जोड़ा जायेगा. शहरी क्षेत्र के वेंडरों को सब्जी सीधे सप्लाई की जायेगी. इससे मिडिल मैन की भूमिका खत्म होगी और किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.