शिमला/पटनाः हिमाचल में मजदूरों के साथ धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. बिहार के रहने वाले मजदूरों ने एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. मजदूरों का आरोप है कि जिला शिमला की सुन्नी तहसील के गाड़ाहू गांव में एक व्यक्ति की बिल्डिंग का काम किया, लेकिन अब ठेकेदार पैसा देने से इनकार कर रहा है.
इस बाबत 6 मजदूरों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को चिठ्ठी लिखकर मदद की गुहार लगाई है. चिठ्ठी की प्रतिलिपि हिमाचल के उद्योग मंत्री को भी भेजी है. चिठ्ठी में मजदूरों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया जाता है कि करीब 2 लाख 10 हजार रुपये बकाया है.
ये भी पढ़ेंः CM की लोगों से अपील- हौसला और धैर्य बनाए रखें, कोरोना को मिलकर हराएंगे
क्या है पत्र में
मुख्यमंत्री को लिखी चिठ्ठी में मजदूरों ने लिखा है- मुख्यमंत्री महोदय हम दिहाड़ीदार श्रमिक हैं और रंग-रोगन काम करके अपना और अपने परिवार की आजिविका चलाते हैं. हम सभी बिहार प्रदेश के रहने वाले हैं. 11 मार्च 2021 को ग्राम गाड़ाहु तहसील सुन्नी, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश में मोती राम वर्मा की बिल्डिंग में कार्य करना शुरू किया. हमारी दिहाड़ी 700 रुपये और 800 रुपये. प्रतिदिन निर्धारित की गई थी. आज 2 महीने पूरे हो गए हैं और मालिक ने हमे पैसा नहीं दिया है. जब-जब पैसा मांगने जाते हैं तो मालिक और उनका बेटा हरिकृष्ण वर्मा ऊर्फ पिंकू पैसा देने से इनकार करते हैं और मारने की धमकी दी जाती है.
ये भी पढ़ें: औषधीय गुणों से भरपूर है जंगली काफल, कोरोना काल में नहीं मिल रहे खरीददार
वहीं, इस मामले एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा है कि अभी किसी थाने में ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. अगर शिकायत दर्ज करवाई जाती है तो पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी.