पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में 24 सीटों पर कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है. कांग्रेस ने 8 MLC उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है. बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषण ने आलाकमान के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि 8 उम्मीदवारों में से एक सीट महिला को मिली (8 Congress MLC candidates in Bihar) है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि शेष बची सीटों पर प्रियंका गांधी का 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' वाला फॉर्मूला चलेगा.
ये भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन दो फाड़.. विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए 8 प्रत्याशियों के नाम
बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषण ने कहा कि इस बार कांग्रेस 24 सीट पर अकेले दमखम के साथ मैदान में उतर रही है. बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि बनकर आए हैं. निश्चित तौर पर ये उम्मीद है कि इस बार बिहार विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुत अच्छी सीट मिलेगी.
अमिता भूषण ने कहा कि हमारी नेत्री प्रियंका गांधी ही महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मैदान में उतारने की सलाह दे रखी है उत्तर प्रदेश चुनाव में भी प्रियंका गांधी ने 40% से ज्यादा महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है निश्चित तौर पर कांग्रेस बिहार में भी महिला उम्मीदवारों को तरजीह देगी.
-
भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है। मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।
">भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 18, 2022
लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है। मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 18, 2022
लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है। मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को लेकर जो हमारी नेत्री प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है वह सही है क्योंकि लालू प्रसाद यादव बड़े राजनेता है और उनको जिस तरह से परेशान किया जा रहा है निश्चित तौर पर वह गलत है. ये पूरी तरह से एक साजिश है जो नहीं होना चाहिए था.
ये भी पढ़ें- लालू को मिला प्रियंका का साथ, बोलीं- BJP के सामने नहीं झुकने के कारण हो रहे हैं हमले, जरूर मिलेगा न्याय
बता दें कि बिहार कांग्रेस ने गुरुवार को 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने बताया कि कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिमी चंपारण से मोहम्मद अफाक अहमद, मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय से राजीव कुमार, सीतामढ़ी से नूरी बेगम, सीवान से अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय कुमार यादव और सारण से सुशांत कुमार सिंह कांग्रेस के विधान परिषद के उम्मीदवार हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP