पटना: बिहार में इन दिनों मानसून की सक्रियता थोड़ी कम हुई है. मौसम वैज्ञानिक सत्रोहन कुमार मंडल ने बताया कि विगत 24 घंटों में मानसून की गतिविधि कमजोर रही है. राज्य के दक्षिण भाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है.
वहीं, उत्तरी भाग के एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. सबसे अधिक वर्षा किशनगंज में 22.6 मिलीमीटर दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें, तो बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिण भाग के कुछ स्थानों पर और उत्तर भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है.
-
एक क्लिक में देखें क्या बोले सुशांत फैमिली के वकील#SushantSinghRajputCasehttps://t.co/B6NEyZk9bq
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एक क्लिक में देखें क्या बोले सुशांत फैमिली के वकील#SushantSinghRajputCasehttps://t.co/B6NEyZk9bq
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 16, 2020एक क्लिक में देखें क्या बोले सुशांत फैमिली के वकील#SushantSinghRajputCasehttps://t.co/B6NEyZk9bq
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 16, 2020
तापमान पर एक नजर
- सोमवार को पटना में अधिकत 32° और न्यूनतन 26° सेल्सियस तापमान रहेगा. हल्की बारिश की संभावना है.
- भागलपुर में अधिकत 32° और न्यूनतम 27° सेल्सियस तापमान रहेगा. हल्की बारिश की संभावना है.
- गया में अधिकतम 33° और न्यूनतम 27° सेल्सियस तापमान रहेगा. हल्की बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें :बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने सारण पहुंचे तेजस्वी यादव, लोगों के बीच बांटे पैसे