पटना: राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. इसी बीच आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने सूबे के 4 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. इसमें पटना, गया, जहानाबाद तथा बांका में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गयी है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में आज जमकर बरसेंगे बदरा, विभाग ने जारी किया अलर्ट
आज आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पटना जिले के पटना सदर, सम्पतचक, फुलवारी शरीफ, फतुहा, दनियावां, खुसरूपुर, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी, घोसवरी, पंडारक, बख्तियारपुर, बाढ़, मसौढ़ी, पुनपुन, धनरूआ, दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर, पालीगंज, दुल्हीनबजार, बिक्रम प्रखंड के लिए अलर्ट में जारी किया है.
इसके साथ ही जहानाबाद जिला के जहानाबाद, मखुदमपुर, घोसी, मोदनगंज, काको, हुलासगंज, गया जिले के गया सदर, बेलागंज, टेकारी, खिजरसराय, बाराचट्टी प्रखंड के लिए अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने बांका जिले के अमरपुर, बांका, बाराहाट, बेलहर, बौंसी, चान्दन, धोरैया, फुल्लीडूमर, कटोरिया, रजौन, शम्भूगंज प्रखंड के लिए अलर्ट जारी किया है.