पटना: बिहार के मौसम में अभी बदलाव लगातार जारी है. यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. वहीं, मौसम विभाग में बिहार के 6 जिलों बक्सर, भभुआ, रोहतास, भोजपुर, सारण और सिवान के लिए अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के इन 6 जिलों के कुछ भागों में आने वाले 2 से 3 घंटों में मेघगर्जन, वज्रपात और बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इससे ठंड में और अधिक इजाफा होने का अंदाज लगाया जा रहा है.
कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना
बता दें कि मौसम अमित सिन्हा ने बताया था कि 15 और 16 दिसंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, अंतिम सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.