पटना: बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) का असर देखने को मिल रहा है. राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जा रही है. वहीं, सूबे में खासकर दक्षिण और पश्चिम भागों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज (Heavy Rain Recorded) की गई. मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि जून महीने में मानसून की सक्रियता काफी अधिक रहेगी. इस वर्ष अब तक 130% अधिक वर्षा दर्ज हुई है.
यह भी पढें - Flood Situation in Bettiah: हर साल बाढ़ आते ही टापू बन जाता है ये गांव, जानें वजह..
पिछले कई साल में जून में अब तक सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड बन गया. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, 1 जून से 16 जून तक सामान्य तौर पर वर्षा 63.3 मिलीमीटर दर्ज होती है. लेकिन इस वर्ष मानसून की अति सक्रियता के कारण अब तक बारिश 146.7 मिलीमीटर दर्ज हुई है जो सामान्य वर्षा से करीब 130% अधिक है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून की सक्रियता दिख रही है. जिसके कारण पूरे जून महीने में वर्षा काफी अधिक और अच्छी होनी है.
"आमतौर पर जून महीने में बिहार के किसान अपनी फसल लगाते हैं. इस माह में किसान खरीफ फसल लगाते हैं. मानसून की सक्रियता को देखते हुए जिस तरह से बारिश हो रही है. निश्चित तौर पर इसका लाभ किसानों को मिलेगा." - आशीष कुमार, मौसम वैज्ञानिक
"इस वर्ष मानसून ने पिछले कई वर्षों की तुलना में सबसे पहले बिहार में दस्तक दी है और इसी सक्रियता भी काफी अधिक है. लेकिन जुलाई महीने के बाद से मानसून की सक्रियता कम होगी और इस वर्ष मानसून सामान्य से थोड़ा कम करीब 95% के आसपास दर्ज होगा."- आशीष कुमार, मौसम वैज्ञानिक
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे तो लोग पक्के मकान में शरण लें और पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक है.
भारी बारिश के दौरान क्या करें?
- भारी बारिश के दौरान बाहर निकलने से बचना चाहिए. सिर्फ जरूरी होने पर ही बाहर निकलें.
- उस जगह ड्राइव करने से बचें, जहां पानी भरा हो. इससे खड्डो का पता नहीं चलता.
- बिजली जाने पर बिजली के सभी उपकरणों को बंद कर दें.
- घर में रखे सिलेंडरों का खास ध्यान रखें. उपयोग न होने पर गैस कनेक्शन बंद कर दें.
- बारिश के कारण छत गीली होने पर सभी लाइट्स और पंखे बंद कर दें.
- हमेशा उबला हुआ पानी पियें.
- मच्छरदानी और रिपेलेंट का उपयोग करें. अपनी खिड़कियों को चेक कर बंद करें क्योंकि लाइट्स के कारण घर में कीड़ों के घुसने की बहुत संभावना होती है.
- बाहर से आने के बाद हमेशा अपने हाथ और पैर धोएं.
यह भी पढें - Flood Situation in Bettiah: हर साल बाढ़ आते ही टापू बन जाता है ये गांव, जानें वजह..
वहीं, मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य के लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की गई. वर्षा के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस पूर्णिया में दर्ज किया गया.
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
दक्षिण, पश्चिम बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार के जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी इन जिलों में भारी बारिश होगी, लेकिन वज्रपात या मेघ गर्जन कम होगी. इन जिलों में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल हैं. इन इलाकों में बरसात के साथ बिजली गिरने की आशंका मौसम विभाग ने जाहिर की है.
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट
उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज के अलावा दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय. यहां बादल गरजने के साथ ही वज्रपात के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं, बिहार के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, 19 जून को यानी आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में मध्यम से गंभीर गरज के साथ लगातार बादल से जमीन पर बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी (Meteorological Department gave a warning) दी है कि बाहर रहनेवाले लोगों और जानवरों को नुकसान हो सकता है.
यह भी पढें - कैमूर: रात भर की बारिश में लबालब हुआ अस्पताल, पानी के बीच डॉक्टर कर रहे इलाज
यह भी पढें - Bihar Weather Update: राज्य के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, भारी बारिश की संभावना
यह भी पढें - बाढ़ का खतरा: नेपाल में हो रही बारिश से उफनाई नदियां, गंडक खतरे के निशान के करीब