पटना: इन दिनों बिहार में मॉनसून का सिस्टम काफी सक्रिय है. जिस वजह से प्रदेश में बारिश की गतिविधि लगातार बनी हुई है. आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई है और पछुआ हवा का प्रवाह है. जिस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: वज्रपात का कहर.. जमुई, भागलपुर और समस्तीपुर में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत
बारिश की चेतावनी जारी: मौसम विभाग ने मेघ गर्जन के साथ-साथ मध्यम दर्जे की बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और वैशाली जैसे जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
-
#राजधानी पटना शहर का मौसम पूर्वानुमान pic.twitter.com/okvb33Rvjt
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#राजधानी पटना शहर का मौसम पूर्वानुमान pic.twitter.com/okvb33Rvjt
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 10, 2023#राजधानी पटना शहर का मौसम पूर्वानुमान pic.twitter.com/okvb33Rvjt
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 10, 2023
उत्तर बिहार में मानसून सक्रिय: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मॉनसून द्रोणी रेखा जैसलमेर, अजमेर, गुना, मंडला, दीघा से होकर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है. जिस कारण प्रदेश के उत्तर पूर्व भाग के अनेक स्थानों पर बारिश की स्थिति बन रही है. इसके अलावा पूरे उत्तर बिहार में मानसून की गतिविधि अधिक सक्रिय है.
अब तक 27 प्रतिशत कम बारिश: वहीं मानसून द्रोणी रेखा समुद्र तल से औसत 2.1 किलोमीटर ऊपर दक्षिण की ओर झुकते हुए फैला हुआ है. मानसून भले ही सक्रिय है लेकिन अभी भी प्रदेश में मानसून सीजन में सामान्य से काफी कम बारिश रिकार्ड की गई है. मॉनसून सीजन के दौरान 9 सितंबर तक प्रदेश में 843 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 613.5 मिमी बारिश ही हुई है जो कि 27 प्रतिशत कम है.
मौसम विज्ञान केंद्र का अलर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पटना में आज पूरे दिन आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. पछुआ हवा के प्रवाह के कारण लोगों को उमेश भरी गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं प्रदेश के अधिकतम तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटे में प्रदेश में बक्सर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.