पटना: बिहार में विगत 3 दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं और मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. रुक-रुक कर बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो अभी प्रदेश में बारिश का सिस्टम पूरी तरह से सक्रिय है, यह मौसम किसानों के लिए धान का बिछरा तैयार करने के लिए काफी अनुकूल है. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए पूरे प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
पढ़ें-Bihar Weather : बिहार में बारिश के बाद वज्रपात का कहर, 48 घंटे में 19 की मौत
वज्रपात का पूर्वानुमान: वहीं उत्तर पूर्व के 6 जिले किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, सुपौल, कटिहार और मधेपुरा में भारी बारिश को लेकर की ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए मेघ गर्जन और वज्रपात का भी पूर्वानुमान जारी किया है. कई जगहों पर हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने रहने की संभावना व्यक्त की गई है. प्रदेश में भले ही बीते 3 दिनों से झमाझम बारिश देखने को मिल रही है लेकिन अभी भी बिहार में सामान्य से 31 फीसदी कम बारिश हुई है.
-
अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/hBqfY8eBok
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/hBqfY8eBok
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 2, 2023अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/hBqfY8eBok
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 2, 2023
यहां हुई सर्वाधिक बारिश: बीते 24 घंटे में नालंदा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बारिश की बात करें तो बीते 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा मधेपुरा के झंझारपुर में 183 मिली मीटर दर्ज की गई है. जबकि राजधानी पटना में 57.5 मिलीमीटर वर्षापात दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो वर्तमान मौसमी विश्लेषण के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र मध्य उत्तर प्रदेश के पास समुद्र तल से औसत 5.8 किलोमीटर ऊपर स्थित है. इसके साथ ही एक और चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उप हिमालय पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के क्षेत्र में समुंद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर ऊपर स्थित है.
पटना में बारिश का पूर्वानुमान: इन कारकों के प्रभाव से पूरे प्रदेश में बारिश का सिस्टम सक्रिय है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. पटना में आज एक बार फिर से दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक रुक कर बारिश होगी. हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बारिश के समय लोगों को खुले मैदानों से दूर रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील किया है कि बारिश की स्थिति होने पर पक्के मकान की शरण में जाएं.