पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 3 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के भोजपुर, सारण और बक्सर के लिए यह अलर्ट जारी किया है. इससे पहले सीतामढ़ी, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर, मधुबनी, कटिहार के लिए अलर्ट जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें- तीसरी लहर की आहट! IGIMS में 8 साल के बच्चे का फेफड़ा 90 प्रतिशत तक संक्रमित, कोरोना रिपोर्ट है निगेटिव
वज्रपात की भी संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले दो से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी. मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि बिहार के इन जिलों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
- — METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) June 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) June 5, 2021
">— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) June 5, 2021
जानें बिहार कब पहुंच रहा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून को पूर्णिया के रास्ते बिहार में 12-13 जून को पहुंचने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, तूफान 'यास' ने मानसून को काफी मदद की है. अगले दो दिनों में इसके केरल में दस्तक देने की प्रबल संभावना है. इसके बाद यह धीरे-धीरे उत्तर भारत की तरफ बढ़ेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि 12 या 13 जून को यह बिहार में प्रवेश कर जाएगा.
इस बार 'रिकॉर्डतोड़' होगी बारिश
मौसन विभाग के अनुसार, मानसून की पहली बारिश पूर्णिया में 12-13 को हो सकती है जबकि पटना और गया में इसके 16 को पहुंचने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के कारण प्रदेश की हवा में काफी नमी भर गई है. यह नमी मानसून को आगे बढ़ने में काफी मददगार साबित हो सकती है. जिसके कारण प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना है.
सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार
बिहार में जून से लेकर सितंबर तक मानसून की बारिश होती है. इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. इससे किसानों को राहत मिल सकती है.