पटना: कुहासे के कारण बिहार में ठंड बढ़ गई है. हालांकि अब तक इस सीजन में ज्यादा ठंड नहीं पड़ी लेकिन दिसंबर के महीने में आखिरी 2 दिन सर्द मौसम का सितम देखने को मिला. धूप नहीं निकला और न्यूनतम तापमान तेजी से कम हुआ. वहीं एक बार फिर से नए साल की शुरुआत से मौसम खुशनुमा बना. दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली. अब बुधवार से ठंड का सितम प्रदेश में बढ़ गया है और पूरा प्रदेश कोहरे की चपेट में है.
अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना: राजधानी पटना की बात करें तो बुधवार सुबह हल्की धूप खिली लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया पूरा पटना कोहरे की चपेट में आ गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम इसी प्रकार रहने का पूर्वानुमान है. पूरा उत्तर बिहार कोहरे की चपेट में रहेगा. दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में दिन के समय थोड़ी धूप खिलती दिख सकती है. मौसम विभाग ने 4 जनवरी से 3 दिनों के लिए हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. असल में पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में प्रवेश कर चुका है और इस कारण बारिश की स्थिति बन रही है.
- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 3, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 3, 2024
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 3, 2024
कोल्ड डे का पूर्वानुमान: वहीं मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के कई इलाकों में अब अगले 24 घंटे में कोल्ड डे का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मंगलवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान इस सीजन का अब तक का सबसे कम दर्ज किया गया. पटना का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पूरे प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का औसत अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. मौसम विभाग ने शीतलहर को देखते हुए लोगों से गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर जाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:
चौंकिए मत! यह तस्वीर किसी ठंडे प्रदेश की नहीं, बिहार के नालंदा की है
बिहार में ठंड का सितम, कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, 4 दिनों में बारिश की संभावना
Bihar Weather Today : शीतलहर के बीच अचानक मौसम ने बदली करवट, पटना में बूंदाबांदी बारिश