पटना: कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में सभी जिलों के परिवहन कार्यालय को बंद कर दिया गया था. वहीं, लॉकडाउन में छूट के बाद से परिवहन कार्यालयों को खोल दिया गया है. इसके बाद परिवहन सचिव ने कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के रजिस्ट्रेशन, हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट, रजिस्ट्रेशन और डीएल डिस्पैच और मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना सहित लंबित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 दिनों के अंदर वाहनों के रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस के लंबित मामले को निपटाया जाए.
बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की गाड़ी पर कार्रवाई
इसके साथ ही परिवहन सचिव ने कहा है कि बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए शोरूम से गाड़ी सड़क पर निकली तो वाहन चालक के साथ डीलर पर भी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को डीलर प्वाइंट पर ही वाहनों में एचएसआरपी लगवाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिना हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगे वाहन चलाना गैर कानूनी और अपराध है.
ऑनलाइन लर्निंग टेस्ट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
जिला परिवहन कार्यालयों में ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस टेस्ट फिर से शुरु हो गया है. लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस टेस्ट को बंद किया गया था. वहीं, इस टेस्ट को लेकर परिवहन सचिव ने कहा कि टेस्ट के लिए आने वाले आवेदकों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था होनी चाहिए. टेस्ट लेने वाले और टेस्ट देने वाले दोनों को मास्क लगाना अनिवार्य है. ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस टेस्ट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाए.
आरसी या डीएल डिस्पैच से संबंधित मामलों का करें निष्पादन
इसके अलावे परिवहन सचिव ने कहा कि जिन जिलों में डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) और वाहनों का आरसी (रजिस्टेशन सर्टिफिकेट) डिस्पैच का कार्य रुका हुआ है, उसका तुरंत निष्पादन करते हुए स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदकों के घर भेजी जाए और इस काम में तेजी लाएं. लाॅक डाउन के दौरान वाहनों का रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य प्रभावित था. अब सभी जिला परिवहन कार्यालय खुल गए हैं और रजिस्ट्रेशन के साथ डीएल सहित अन्य कार्य किये जा रहे हैं.
बिना मास्क लगाए डीटीओ कार्यालय में प्रवेश पर रहेगी रोक
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है कि डीटीओ कार्यालय में आने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी कर दें. कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए डीटीओ में प्रवेश नहीं करेंगे. वहीं, काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाए और सेनेटाइजर की भी व्यवस्था की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यालय में अनावश्यक लोगों की भीड़ नहीं लगे. इसकी व्यवस्था की जाए.
अब तक 30 हजार वाहनों का हुआ निबंधन
- अप्रैल 2020 से 7 जून 2020 तक राज्य में कुल 29,596 हजार चारपहिया, दोपहिया और अन्य वाहनों का निबंधन हुआ है.
- अप्रैल महिने में 3685, मई में 10820 और 7 जून तक 15091 वाहनों का निबंधन हुआ है.
- इसमें पटना जिले में कुल 5232, मुजफ्फरपुर में 3467, बेतिया में 1721, गया में 1643, दरभंगा में 1352, भोजपुर में 1339 और छपरा में 1094 वाहनों का निबंधन किया गया.
- परिवहन सचिव ने वाहनों के निबंधन में तेजी लाने का निर्देश दिया है.