Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों का तबादला - Bihar Transfer Posting
बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 अफसरों की तबादला (26 officers transferred in Bihar) सूची जारी कर दी गई है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना जारी हो गई है. देखें लिस्ट
पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इससे से संबंधित सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सुधीर कुमार को परिवहन विभाग का विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं कुमारी अर्चना और अरुणा कुमारी को भी परिवहन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है. इस तरह परिवहन विभाग में तीन ओएसडी की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में तबादलों पर सियासत, विपक्ष ने लगाया आरोप- 'राज्य में चल रहा है ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग'
26 अफसरों का ट्रांसफर: सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, कृष्ण कुमार यादव को पंचायती राज विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है. दिनेश राम को निर्वाचन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है. नीतू सिंह को विशेष कार्य पदाधिकारी लोकायुक्त कार्यालय में पदस्थापन की गई है. सुरेश प्रसाद को ओएसडी खान एवं भूतत्व विभाग में तबादला किया गया है.
नव स्थापना की अधिसूचना जारी: तारकेश्वर प्रसाद शाह को भूमि सुधार उप समाहर्ता बलिया बेगूसराय में पदस्थापित किया गया है. चंदन कुमार मंडल भूमि सुधार उप समाहर्ता किशनगंज के पद पर पदस्थापित किया गया है. रविंद्र राम जिला भू अर्जन पदाधिकारी गया बनाया गया है. कृष्ण कुमार यादव विशेष कार्य पदाधिकारी पंचायती विभाग में पदस्थापित किया गया है.
लिस्ट में इनके भी नाम : सुधीर कुमार को भोजपुर से भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर भेजा गया है. दिनेश राम को चंपारण से विशेष कार्यकारी पदाधिकारी बनाकर बिहार निर्वाचन विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है. रवि प्रकाश को बेतिया से कटिहार का वरीय उप समाहर्ता पर स्थापित किया गया है. सुभाषिनी प्रसाद को भागलपुर में नव स्थापना दी गई है. अनुग्रह नारायण सिंह को नव स्थापना के रूप में अनुमंडली लोक शिकायत पदाधिकारी तैनाती मिली है. अभिनय भास्कर को किशनगंज में वरीय समाहर्ता के रूप में पदस्थापना दी गई है.