ETV Bharat / state

Patna News : पर्यटन विभाग की टीम पहुंची अहमदाबाद, बिहार टूरिज्म में निवेश के लिए व्यवसायियों को किया आमंत्रित

भारत का सबसे बड़ा ट्रैवल और टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) 23-25 अगस्त तक गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर अहमदाबाद में बिहार पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों ने ट्रैवेल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े निवेशकों और हितधारकों को बिहार में पर्यटन और यहां निवेश के लिए आमंत्रित किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

ट्रैवल और टूरिज्म फेयर अहमदाबाद में बिहार पर्यटन विभाग के पदाधिकारी
ट्रैवल और टूरिज्म फेयर अहमदाबाद में बिहार पर्यटन विभाग के पदाधिकारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 10:00 PM IST

पटना : बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया गया है. दरअसल, ट्रैवल और टूरिज्म फेयर अहमदाबाद में गए बिहार पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों ने वहां निवशकों को बिहार में निवेश के लिए आमंत्रित किया. पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय की अगुवाई में पर्यटन विभाग की टीम ने कहा कि आप सभी बिहार आइए और वहां के पर्यटन सर्किटों में सैर करिए.

ये भी पढ़ें : बिहार में बर्ड टूरिज्म की है अपार संभावनाएं, सिर्फ इन बातों पर ध्यान देने की है जरूरत

विभाग के सचिव का वीडियो किया प्रसारित : इस अवसर पर बिहार टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से निदेशक श्री राय ने अभय कुमार सिंह, सचिव, पर्यटन विभाग का वीडियो मैसेज प्रसारित करते हुए बताया कि सचिव स्वयं टीटीएफ अहमदाबाद में शामिल होना चाहते थे, लेकिन कुछ व्यस्तताओं के कारण वे नहीं आ पाए हैं. इस मौके पर बिहार के पर्यटन विभाग के वरीय पदाधिकारियों की पूरी टीम अहमदाबाद में मौजूद है.

अक्टूबर में टीटीएफ का पहला संस्करण पटना में होगा : पर्यटन निदेशक श्री राय ने कहा कि इस मौके पर यह बताते हुए खुशी हो रही है कि टीटीएफ का बिहार में पहला संस्करण टीटीएफ पटना, पर्यटन विभाग, बिहार सरकार द्वारा 7 और 8 अक्टूबर, 2023 के बीच सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर- ज्ञान भवन, पटना में आयोजित किया जा रहा है. इस मेगा शो में हमारे साथ आप सब शामिल हों. आप आएं और बिहार की अद्वितीय सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों और ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर करें.

बिहार के विभिन्न सर्किट को निवेशकों का इंतजार : वीडियो मैसेज में कहा गया कि बिहार में रामायण सर्किट, सूफी सर्किट, बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट के साथ हेरिटेज, कल्चर और इको-टूरिज्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल आपका इंतजार कर रहे हैं. पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों के लिए हमने फैम टूर, लोकल कल्चरल प्रोग्राम, टूरिस्ट सेक्टर के इन्वेस्टर की समिट, वर्कशॉप आदि आयोजित करने वाले हैं. पटना में पर्यटन विभाग आप सबको वह सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है, जो सबके लिए एक आनंददायी अनुभव से परिपूर्ण होगा.

पटना : बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया गया है. दरअसल, ट्रैवल और टूरिज्म फेयर अहमदाबाद में गए बिहार पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों ने वहां निवशकों को बिहार में निवेश के लिए आमंत्रित किया. पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय की अगुवाई में पर्यटन विभाग की टीम ने कहा कि आप सभी बिहार आइए और वहां के पर्यटन सर्किटों में सैर करिए.

ये भी पढ़ें : बिहार में बर्ड टूरिज्म की है अपार संभावनाएं, सिर्फ इन बातों पर ध्यान देने की है जरूरत

विभाग के सचिव का वीडियो किया प्रसारित : इस अवसर पर बिहार टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से निदेशक श्री राय ने अभय कुमार सिंह, सचिव, पर्यटन विभाग का वीडियो मैसेज प्रसारित करते हुए बताया कि सचिव स्वयं टीटीएफ अहमदाबाद में शामिल होना चाहते थे, लेकिन कुछ व्यस्तताओं के कारण वे नहीं आ पाए हैं. इस मौके पर बिहार के पर्यटन विभाग के वरीय पदाधिकारियों की पूरी टीम अहमदाबाद में मौजूद है.

अक्टूबर में टीटीएफ का पहला संस्करण पटना में होगा : पर्यटन निदेशक श्री राय ने कहा कि इस मौके पर यह बताते हुए खुशी हो रही है कि टीटीएफ का बिहार में पहला संस्करण टीटीएफ पटना, पर्यटन विभाग, बिहार सरकार द्वारा 7 और 8 अक्टूबर, 2023 के बीच सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर- ज्ञान भवन, पटना में आयोजित किया जा रहा है. इस मेगा शो में हमारे साथ आप सब शामिल हों. आप आएं और बिहार की अद्वितीय सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों और ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर करें.

बिहार के विभिन्न सर्किट को निवेशकों का इंतजार : वीडियो मैसेज में कहा गया कि बिहार में रामायण सर्किट, सूफी सर्किट, बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट के साथ हेरिटेज, कल्चर और इको-टूरिज्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल आपका इंतजार कर रहे हैं. पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों के लिए हमने फैम टूर, लोकल कल्चरल प्रोग्राम, टूरिस्ट सेक्टर के इन्वेस्टर की समिट, वर्कशॉप आदि आयोजित करने वाले हैं. पटना में पर्यटन विभाग आप सबको वह सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है, जो सबके लिए एक आनंददायी अनुभव से परिपूर्ण होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.