पटना: बिहार कौशल विकास मिशन (Bihar Skill Development Mission) और एनएसडीसी (NSDC) के आपसी समन्वय से इंडिया स्किल्स 2021 (India Skills 2021) के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्टूबर से शुरू होगा. प्रतियोगिता का समापन 23 अक्टूबर को पटना के बापू सभागार में होगा. जिसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार, मेघालय, मिजोरम, असम, त्रिपुरा सहित नौ राज्यों के 300 से अधिक प्रतिभागी 42 कौशल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: बिहार के सभी ITI में खुलेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, जानिए कैसे मिलेगा रोजगार
बता दें कि बिहार कौशल मिशन एवं कौशल विकास 15 से 25 वर्ष की आयु के राज्य के युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है. इस वर्ष बिहार से लगभग 3500 से अधिक उम्मीदवारों ने इंडिया स्किल्स 2021 प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीकरण कराया था. इन युवा प्रतिभागियों ने जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की एक शृंखला में प्रतिस्पर्धा की है. 3500 युवाओं में से मात्र 44 युवा बिहार के शामिल हैं, जो इंडिया स्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन दिखाएंगे.
'इंडिया स्किल्स के तहत जो क्षेत्रीय प्रतियोगिता होनी है, वह चार जोन में होनी है, उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम. बिहार में पहली बार इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता पूरब और उत्तर पूर्व के 9 राज्यों की प्रतियोगिता पटना में होने जा रही है. बिहार वासियों के लिए गौरव की बात है. साउथ जोन की प्रतियोगिता विशाखापट्टनम में होगी, उत्तर क्षेत्र की प्रतियोगिता चंडीगढ़ में होगी और पश्चिम क्षेत्र की प्रतियोगिता गुजरात के गांधीनगर में होगी.' -जीवेश मिश्रा, मंत्री, श्रम संसाधन विभाग
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा राज्य की प्रतियोगिता बिहार में होगी. 9 राज्य के युवा अपने कौशल विकास के प्रतियोगिता का प्रदर्शन करेंगे. बिहार कौशल विकास मिशन और एनएसडीसी के सहयोग से यह प्रतियोगिता का आयोजन पटना में किया जा रहा है. बिहार के 44 युवा इस प्रतियोगिता में अपनी हिस्सेदारी ले रहे हैं.
19 सेक्टर में युवा अपना-अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे. चारों जोन में जो युवा अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे, वह राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किए जाएंगे. जो दिसंबर माह के बेंगलुरु में किया जाएगा. जो युवा राष्ट्रीय स्तर पर युवा कौशल के माध्यम से अपना प्रदर्शन दिखाएंगे और जिनका सिलेक्शन होगा, उन युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चाइना में अक्टूबर 2022 में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन में शामिल किया जाएगा. उनमें वह अपनी कौशल प्रतियोगिता का प्रदर्शन दिखाएंगे.
मंत्री ने कहा कि जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, वह एक तरीके से ओलंपिक के टूर्नामेंट की तरह ही कौशल ओलंपिक के तर्ज पर किया जाएगा. जो युवा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे, उनको सरकार द्वारा और उनको कौशल के माध्यम से ट्रेनिंग दिया जाएगा. उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जाएगा, जो कि 2022 अक्टूबर में होगा.
जो युवा इस कौशल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन दिखाकर अंतरराष्ट्रीय में पहुंचेंगे, वह अपने देश को रीप्रजेंट करेंगे. कौशल के क्षेत्र में अपने प्रतियोगिता का प्रदर्शन दिखाने वाले युवाओं को मंत्री ने शुभकामना भी दी. 20 अक्टूबर को होने वाले इंडिया स्किल्स 2021 की शुरुआत गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में होगी. बिहार के युवा प्लास्टिक एंड डाई इंजीनियरिंग, मोबाइल रोबोटिक्स के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिता भी दिखाएंगे.
यह भी पढ़ें- करोड़ों खर्च के बावजूद बिहार में नहीं हुआ स्किल डेवलपमेंट, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए भविष्य की रूपरेखा हुई तय