पटना: बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है. जिस पर कैमरे से पूरी निगरानी रहेगी. 876 परीक्षा केद्रों में 8 लाख अभ्यर्थियों पर नजर रखी जाएगी तथा हर दिन अलग-अलग रंग के ओएमआर शीट भी दिए जाएंगे. वहीं 1,70,461 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया के लिए सभी केंद्रो पर 12 हजार सीसीटीवी 8 लाख अभ्यर्थियों पर नजर रखने के लिए लगाए गए हैं.
पटना में शिक्षक भर्ती परीक्षा: बता दें कि आज से यह परीक्षा तीन दिनों तक चलेगा. सभी परीक्षा केद्रों पर जैमर लगाए गए हैं. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से लेकर कक्षा तक कैमरे से नजर रहेगी. वहीं पूरे बिहार के परीक्षा केद्रों पर मॉनिटरिंग के लिए कई अन्य व्यवस्थाएं की गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. बीपीएससी कार्यालय में पहली बार कमांड कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जिसमें 50 से अधिक टेक्निकल एक्सपर्ट की मदद से 876 परीक्षा केद्रों पर हर गतिविधि पर पैनी नजर रहेगी.
दो पालियों परीक्षा का आयोजन: शिक्षक बहाली के लिए बीपीएससी के द्वारा एक बड़ी परीक्षा का आयोजन किया गया है. 24, 25 और 26 अगस्त को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है. बता दें कि 170461 पदों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्य से भी अभ्यर्थी पहुंचे है. पटना में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. पहली पाली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी सुबह 7:30 से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने शुरू हो गए है.
धारा 144 लागू: अभ्यर्थियों की परीक्षा से 1 घंटे पहले तक केंद्र पर एंट्री ली गई है. परीक्षा को लेकर के बीपीएससी भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसको लेकर के धारा 144 लागू लगाया गया है. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी. पटना के बी एन कॉलेज में बने सेंटर पर सुबह से ही परीक्षार्थी पहुंच रहे हैं. परीक्षार्थियों का कहना है उन्हे परीक्षा का लंबे समय से इंतजार था.