पटना: बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि अब साल में दो बार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एसटीईटी की परीक्षा पहली बार 2011 में आयोजित की गई थी. वहीं दूसरी परीक्षा 2019 में आयोजित की गई थी. उसके बाद तीसरी परीक्षा सितंबर 2023 में आयोजित की गई है. जिसके रिजल्ट का अभ्यर्थियों को इंतजार है.
ये भी पढ़ें: STET 2023 परीक्षा की गलत Answer key हुई अपलोड, बिहार बोर्ड की बड़ी लापरवाही
बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने क्या बताया?: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर की जानकारी दी है कि सितंबर 2023 में आयोजित किए गए एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 3 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. बतातें चलें कि साल 2011 के बाद पहली बार इस बार एसटीईटी 2023 में एक साथ 42 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई है. 4 सितंबर से 15 सितंबर तक परीक्षा का आयोजन किया गया था.
बिहार एसटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित: बता दें कि इस समय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में कई ऐसे विषय हैं, जिसके लिए वैकेंसी के आधार पर शिक्षक अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं. गणित, विज्ञान और कई भाषा विषय हैं. ऐसे में हाईस्कूल और प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को साल में दो बार आयोजित करने का फैसला लिया है.