पटना: जीएसटी के बदलते टैक्स स्लैब से परेशान व्यवसायियों को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहत भरी खबर दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे खाद्य व्यवसाय जिनका टर्नओवर 5 करोड़ रुपये है, उन व्यवसायियों को अब हर महीने जीएसटी भरने की जरूरत नहीं है. वह अब 3 महीने में भी जीएसटी भर सकते हैं. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में सोमवार को बिहार राज्य खाद्य व्यवसायियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ.
इस दौरान सुशील मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में मंदी के नाम पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में मंदी का कोई असर नहीं है.
'बाढ़-बरसात में कम होती है खरीद-बिक्री'
सुशील मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि सावन और भादो के दिनों में खरीद-बिक्री कम हो जाती है, क्योंकि देश बाढ़ और बरसात से परेशान रहता है. इसमें कोई मंदी की बात नहीं है. विपक्ष की ओर से मंदी की बात कहने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश में कोई मंदी नहीं है. पिछले साल की तुलना में इस साल गाड़ियों के साथ अन्य सामग्रियों की ज्यादा बिक्री हुई है.
विपक्ष मंदी का नाम लेकर माहौल बना रहा है- सीएम
सीएम ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूरे विस्तार और डाटा के साथ ही बता दिया है कि किन सामग्रियों की बिक्री बढ़ी है. लेकिन, मंदी के नाम लेकर लोग देश भर में माहौल बना रहे हैं. लेकिन, सुशील मोदी ने आंकड़ों, तथ्यों के साथ सब कुछ बता दिया है. बता दें कि इस कार्यक्रम में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई विभाग के मंत्री मौजूद थे.