पटनाः बिहार में जनवितरण प्रणाली की दुकानदारों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जन वितरण को ठीक करने को लेकर बिहार राज्य खाद्य आयोग की टीम गांव-गांव दौरा कर जांच अभियान चला रही है. लाभुकों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने में जुटी है. ऐसे में मसौढ़ी में बिहार राज्य खाद्य आयोग की टीम पहूंची. जहां बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष 5 सदस्य टीम के साथ मसौढ़ी के विभिन्न जन वितरण दुकानदारों की जांच की एवं राशन गोदामों की जांच की.
जांच कर हो रहे हैं संतुष्ट
बिहार राज खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने कहा कि बिहार में जनवितरण की दुकानों को सुदृढ़ करने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी गई है. उनके द्वारा जांच की गई दुकानों में हम जाकर यह संतुष्ट हो रहे हैं कि पदाधिकारियों द्वारा जो जांच की गई थी, वह कितने अच्छे से हुई है. लाभुकों को लाभ मिल रहा है या नहीं. यह दोनों तरह की जांच की जा रही है. यह जांच रिपोर्ट सीधे सरकार के पास भेजी जाएगी.
लाभुकों से मिलकर सुनी समस्या
बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष 5 सदस्यीय टीम के साथ आज मसौढ़ी पहुंचे हैं. जहां पांच जनवितरण दुकानदारों की जांच की गई. जिसमें नदवां, रेवां में तीन जन वितरण दुकान, राशन गोदाम की जांच की गई. गांव-गांव में विजिट कर लाभुकों से उनकी समस्याओं को सुना गया. उसके बाद सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करके यह जानकारी ली गई कि कहां-कहां क्या दिक्कतें हो रही हैं. आम जनता को क्या समस्याएं आ रही हैं. कहीं कई जगह पर राशन कब मिलने की शिकायत आई. जिसे अंतरिम चेतावनी दी गई है.