पटना : भागलपुर के सिल्क सिटी को विकसित करने के लिए बिहार सरकार लगातार प्रयास कर रही है. बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की इकाई बिहार स्पन सिल्क मिल्स बहादुरपुर भागलपुर को सिल्क सिटी के रूप में विकसित करने के लिए पहल कर रहा है.
बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. उद्योग विभाग ने फैसला लिया है कि बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की इकाई बिहार स्पन सिल्क मिल्स बहादुरपुर भागलपुर को सिल्क सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा.
सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी
उद्योग विभाग ने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है और उद्यमी के साथ इकरारनामा की कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है. इकरारनामा के मुताबिक बिहार स्पन सिल्क मिल्स बहादुरपुर भागलपुर को सिल्क सिटी के रूप में विकसित करने के लिए प्रावधान के तहत कई तरह की फोन पर योजनाएं बनाई गई हैं.
अनुसंधान एवं विकास पर किए जाएंगे कार्य
- सरकार के फैसले के मुताबिक रेशम खाली मलमल हथकरघा से संबंधित उद्योग और भागलपुर क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास पर ध्यान देने के साथ एक एकीकृत कपड़ा पार्क की स्थापना की जाएगी.
- एकीकृत टेक्सटाइल पार्क का स्थापना किया जाएगा.
- अनुसंधान एवं विकास पर कार्य किए जाएंगे. तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण पर ध्यान दिया जाएगा.
- सामान्य सुविधा केंद्र पर काम किया जाएगा.
- इसके अलावा बैंक का हाट, रिटेल मार्केटिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर स्टोरेज लॉजिस्टिक पर भी काम किया जाएगा.
- सिल्क सिटी से संबंधित अन्य सहायक इकाइयों की स्थापना की जाएगी.