पटना: प्राथमिक शिक्षक नियोजन ( Bihar Shikshak Niyojan) के दूसरे चरण की काउंसलिंग (counseling) में आज बिहार के 22 जिलों के 50 नगर निकायों में हो रही है. क्लास 6 से 8 के 515 पदों पर नियोजन के लिए अभ्यर्थी आज काउंसलिंग करा रहे हैं.
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज कक्षा 6 से 8 में साइंस, मैथ्स और हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू विषयों के लिए काउंसलिंग हो रही है. सोशल साइंस के लिए 2 अगस्त को काउंसलिंग हो चुकी है. 2 अगस्त को ही काउंसलिंग में 99 पदों में से 98 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था.
ये भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में होगा बड़ा बदलाव, सरकार कसने जा रही है मनमानी पर नकेल
दूसरे चरण में नगर निकाय में सर्वाधिक पद दरभंगा में हैं और वहां आवेदकों की संख्या भी काफी ज्यादा है. काउंसलिंग का दूसरा चरण 2 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा जिसमें करीब 65000 पदों के लिए काउंसलिंग होगी. 4 अगस्त के बाद अब 5 अगस्त को कक्षा 1 से 5 के लिए नगर निकायों में काउंसलिंग होगी.
बता दें कि बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के 90762 पदों पर नियोजन के तहत छठे चरण में काउंसलिंग का पहला चरण जुलाई माह में पूरा हुआ. जिसमें 15000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है.
शिक्षक नियोजन हेतु काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ फोटो युक्त पहचान पत्र लाना होगा. काउंसलिंग प्रक्रिया में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो पाएंगे, जिनका नाम नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित और सार्वजनिक मेधा सूची में होगा.
ये भी पढ़ें- सोशल साइंस में 98 अभ्यर्थियों का चयन, बाकी विषयों के लिए 4 अगस्त को नगर निकायों में काउंसलिंग
अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, टीईटी का अंकपत्र, आरक्षित कोटि के लिए जाति प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी के लिए उत्तराधिकारी होने का प्रमाण पत्र, दिव्यांग का प्रमाण पत्र और ईडब्ल्यूएस से संबंधित प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं सभी की स्व अभिप्रमाणित 2 छाया प्रति काउंसिलिंग के समय लेकर आना होगा.
काउंसिलिंग के क्रम में चयनित अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र व शिक्षक पात्रता परीक्षा का मूल प्रमाण-पत्र जमा कर लिया जाएगा. जिसे बाद में वापस कर दिया जाएगा. इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी प्रमाण पत्रों को वेब पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा.