पटनाः बिहार के पटना में सरस मेला (Saras Mela Patna 2022) का धूमधाम से शुभारंभ किया गया. पटना गांधी मैदान में आयोजित 15 दिवसीय मेला का उद्घाटन ग्रामीण कार्य विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने किया. यह मेला 29 दिसंबर तक रहेगा, जिसमें विभिन्न राज्यों के अलावा बिहार के लगभग सभी जिले कारोबारी पहुंचे हैं. महिला समूह द्वारा स्टॉल लगाकर अपने उत्पाद की प्रदर्शनी सह बिक्री की जाएगी. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस सरस मेला में स्थानीय महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं को बाजार दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Vegetable Price Today: बिहार में सब्जी, राशन और फलों के दाम, यहां देखें ताजा रेट
कई राज्यों से आए कारोबारीः मंत्री ने कहा कि देश के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं व कलाकारों के उत्पाद व व्यंजनों का प्रदर्शनी लगाया गया है. देश के विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्प लोक कला और समावेशन इस सरस मेला में देखने को मिलेगा. मधुबनी पेंटिंग्स, सुजनी कला, सिक्की कला, बम्बू आर्ट, बाबन बूटी, एप्लिक, सिल्क, खादी आदि के परिधानों को खरीद बिक्री के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को बल मिलेगा. इस मिले में बिहार के अलावा कई राज्य से कारोबारी पहुंचे हैं.
लजीज व्यंजनों की वयवस्थाः बता दें कि सरस मेला में तेरा कोर्ट, जूट से बने उत्पाद, बांस से बने उत्पाद, ड्राई फ्लावर, आर्टिफिशियल फ्लावर, सेरेमिक, हाथ से बुने हुए कालीन, लकड़ी के उत्पाद फर्नीचर, झूले, चीनी मिट्टी के उत्पाद आदि सरस मेला में आकर्षण का केंद्र है. लोग इसका जमकर खरीदारी भी करेंगे. सरस मेला में लोगों के लिए लजीज व्यंजनों की वयवस्था भी है. जिसे जीविका दीदियों के द्वारा संचालित किया जा रहा है. फूड जोन में चने का साग, मक्के की रोटी, लिट्टी चोखा, बड़ा पाव के साथ कई तरह की मिठाई भी उपलब्ध है.
"गांव के हुनरमंद लोगों द्वारा तैयार प्रोडक्ट मेले में मिलेंगे. बिहार के साथ साथ कई राज्यों के हुनरमंद पहुंचेंगे. लोगों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और बच्चों को खेलने के लिए फन जोन और पालनाघर भी बनाया गया है." -श्रवण कुमार, मंत्री