पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने देश भर में विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से महागठबंधन बना और विपक्षी एकता हुई, पूरा देश बिहार की तरफ देख रहा है. बिहार से ही पूरे देश को आशा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ पूरे देश में विपक्षी एकजुट होंगे. इससे पहले भी बिहार से ही विपक्षी एकता का बिगुल फूंका जा चुका है और इस बार भी ये हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar politics: माले की रैली पर JDU बोली- सभी पार्टी अपने वोटरों को मैसेज देने की करती है कोशिश
"बिहार से विपक्षी एकता का बिगुल फूंका जा चुका है. इसको देखकर बीजेपी के लोग भी अब घबराने लगे हैं. उन्हें भी एहसास हो गया है कि अगले लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी. देश देख रहा है कि विध्वंसक कौन है और अभिरक्षक कौन है?. जनता बीजेपी जैसी विध्वंसक पार्टी को सबक सिखाने को तैयार है. देश में लोकतंत्र खतरे में है, संविधान खतरे में है. बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि कहीं कुछ हुआ ही नहीं है. आप खुद देख लीजिए न्यायालय क्या कर रहा है?." - जगदानंद सिंह, बिहार राजद अध्यक्ष
जगदानंद सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना : बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब समझ चुकी है की केंद्र में जिस तरह की सरकार है उससे कभी भी देश का विकास नहीं हो सकता है. किसी खास लोगों के विकास करने के लिए यह सरकार बनी है. पूरे देश की जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी पार्टियां एकजुट हो. इसको लेकर बिहार से बिगुल फूंका गया है. हम समझते हैं कि इसमें हम लोग सफल होंगे. देश की जनता विपक्षी पार्टियों को मौका देगी और इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से धाराशाई हो जाएगी.
"बिहार से पूरे देश में गया विपक्षी एकता का संदेश" : जगदानंद से जब सवाल किया गया कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं. आपकी रैली में ज्यादा लोग होंगे या अमित शाह की रैली में ज्यादा लोग होंगे तो उन्होंने कहा कि लोगों की गिनती करना हम नहीं जानते हैं. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है की कहां भीड़ ज्यादा होगी, कहां कम होगी लेकिन इतना हम जरूर जानते हैं कि देश की जनता अब नरेंद्र मोदी की सरकार से पूरी तरह से ऊब गई है.
25 फरवरी को महागठबंधन की रैली : वहीं जब उनसे पूछा गया की 25 फरवरी को जो महागठबंधन की रैली होगी, लालू यादव वहां रहेंगे की नहीं तो उन्होंने कहा कि फिजिकल रूप में तो अभी नहीं कहा जा सकते हैं. यहां पर पहुंचेंगे लेकिन हम इतना जरूर कहते हैं कि वह सभा को ऑनलाइन संबोधित करेंगे. फिलहाल डॉक्टर ने जो सलाह दिया है उसी के तहत हमलोगों को भी काम करना है. इंफेक्शन का खतरा उन्हे ज्यादा है, जब वह फिजिकल रूप से पूरी तरह से फिट हो जाएंगे तो खुद जनता के पास आएंगे. वह ऐसे आदमी हैं कि खुद जनता के दुख-दर्द में पहुंच जाते हैं. जनता से संवाद करते हैं.
पूर्णिया में होगी महागठबंधन की रैली : गौरतलब है कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 25 फरवरी को महागठबंधन की रैली होगी. रैली को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए जदयू की ओर से तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर कर्पूरी सभागार में बिहाह जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के विधायकों, विधान पार्षदों, पूर्व विधायकों, पूर्व विधान पार्षदों, सभी जिलाध्यक्षों की बैठक हुई. जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए.