पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर आज राजद के विधायक और पूर्व विधायक की एक बैठक हो रही है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हो रही है. इसमें कई जिला के जिला अध्यक्ष को भी बुलाया गया है. बैठक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग में हो रही है.
ये भी पढ़ें- 'रील बनाओ' प्रतियोगिता का शुभारंभ, Tejashwi Yadav बोले- 'बिहार वैसा नहीं जैसी तस्वीर बाहर दिखायी जाती है'
तेजस्वी आवास पर RJD विधायकों की बैठक: इससे पहले राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में लगातार प्रमंडलीय कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक हुई थी. उसके बाद लगातार सभी प्रकोष्ठ की बैठक हो रही है. आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद के सभी विधायक, मंत्री और राजद के पूर्व विधायक और कई जिला के जिला अध्यक्षों की बैठक हो रही है.
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक: बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियां अपने-अपने ढंग से कर रही है. राष्ट्रीय जनता दल भी संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार अपने कार्यकर्ता और नेताओं के साथ बैठक कर रही है. इसी कड़ी में आज तेजस्वी यादव खुद संगठन के समीक्षा करने के लिए अपने विधायकों, मंत्रियों और पूर्व विधायकों को बुलाया है. साथ ही कई जिला अध्यक्षों को भी उन्होंने बुलाया है.
बैठक में विधायक पूर्व विधायक शामिल: बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी किस तरह से किया जाए. किस जिले में संगठन कितना मजबूत है, कहां पर किस तरह के हालत हैं. बूथ लेवल तक किस तरह की तैयारी है, उसको लेकर नेता से फीडबैक लेने का पार्टी की ओर से की जाएगी और किस तरह से इस बार लोकसभा चुनाव में रणनीति बनाया जाए, इस पर भी चर्चा चर्चा होने की संभावना है. हालांकि, बैठक खत्म होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.