पटना: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने DCECE 2020 का रिजल्ट (DCECE Result 2020) घोषित कर दिया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट और रैंक कार्ड देख सकते हैं.
बता दें कि प्रवेश के लिए पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग (पीई), अंशकालिक पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग (पीपीई), पैरामेडिकल (पीएम) में डिप्लोमा कोर्स, और पैरा मेडिकल-डेंटल मैट्रिक स्तर (पीएमडी) सहित डिप्लोमा पाठ्यक्रम संबद्ध पॉलिटेक्निक संस्थानों द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं.
ऐसे देखें परिणाम:
BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध DCECE Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को खाते में लॉग इन करना होगा.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.
उम्मीदवारों की जल्द होगी काउंसलिंग
ये भी पढ़ें: हैरतअंगेज: लाश समझ जिसको नदी से निकाला बाहर, वो महिला निकली जिंदा
उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। यदि दो उम्मीदवार समान अंक प्राप्त करते हैं, तो उनमें से एक का चयन करने के लिए एक टाई-ब्रेकिंग राउंड आयोजित किया जाएगा. मेरिट सूची जारी करने के बाद, एक ऑनलाइन साक्षात्कार दौर आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद एक अंतिम मेरिट सूची घोषित की जाएगी. परीक्षा बोर्ड विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग राउंड आयोजित करेगा.