-
दिल उतना नहीं रोया तन्हाई में...
— Janata Dal (United) (@Jduonline) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जितना रो रहा है मोदी जी की महंगाई में।#ModiFailsIndia#BJPFailsIndia pic.twitter.com/CsOYpL5ycf
">दिल उतना नहीं रोया तन्हाई में...
— Janata Dal (United) (@Jduonline) November 1, 2023
जितना रो रहा है मोदी जी की महंगाई में।#ModiFailsIndia#BJPFailsIndia pic.twitter.com/CsOYpL5ycfदिल उतना नहीं रोया तन्हाई में...
— Janata Dal (United) (@Jduonline) November 1, 2023
जितना रो रहा है मोदी जी की महंगाई में।#ModiFailsIndia#BJPFailsIndia pic.twitter.com/CsOYpL5ycf
पटना: अगर आपसे कोई पूछे कि क्या आप बढ़ती महंगाई से परेशान हैं, तो आपका जवाब होगा, पहले टमाटर ने रुलाया अब प्याज रुला रहा है. पटना के बोरिंग रोड निवासी शर्मा जी कहते है कि 'अब थाली से गायब होने वाली है प्याज, बस देखते रहिए, उम्मीद हैं कि विराट कोहली अपने जन्मदिन पर 49वां शतक लगाएं, तो इधर प्याज भी सेंचुरी जड़ देगा.'
महंगाई पर जेडीयू का केंद्र सरकार पर हमला : रही बात महंगाई की तो पटना वाले शर्माजी की तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी अपने एक्स हैंडल पर महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार पर तंज कसा है. जेडीयू ने प्याज और खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार पर हमला बोला है. जेडीयू ने लिखा- 'दिल उतना नहीं रोया तन्हाई में, जितना रो रहा है मोदी जी की महंगाई में.'
विराट और रोहित के बहाने महंगाई का जिक्र : जेडीयू ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा- ''विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले दिनों शतक बनाने से चूक गए हो, लेकिन मोदी जी के राज में प्याज सेंचुरी बनाने के करीब पहुंच गया है. कीमतों के मामले में प्याज लगातार धुंआधार पारी खेल रहा है.'' जेडीयू ने आगे लिखा- ''मोदी जी की ‘महंगाई डायन’ सब कुछ खाये जा रही है.''
महंगाई अब राष्ट्रीय विपत्ति बनी- जेडीयू : साथ ही जेडीयू ने वीडियो में महंगाई को राष्ट्रीय विपत्ति बताया. साथ ही ये भी कहा कि प्याज लगाता जनता की आंकों से आंसू निकाल रहा है. लेकिन बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी मार मोदी सरकार का नारा देकर सत्ता में आने वाले इस मोर्चे पर हथियार डाल चुके है. क्या अमीर क्या गरीब महंगाई डायन सबको खाए जा रही है. रसोई महंगी, पढ़ाई महंगी, दवाई महंगी, यात्रा महंगी. अगर कुछ सस्ता हुआ है तो वो है मोदी जी का भाषण. आखिर में वीडियो में कहा गया कि वो साल दूसरा था, ये साल दूसरा है. राहत भरे दिन आने वाले है, 2024 में आप जाने वाले हैं.
बिहार में प्याज की कीमत 70 के पार: बता दें कि बिहार में प्याज की कीमत 70 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. वहीं अच्छे किस्म के प्याज की कीमत 80 से 90 रुपये तक पहुंच गई है. हालांकि बिहार सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए पटना के बिस्कोमान भवन में प्याज के काउंटर खोले है, जहां लोगों को 25 रुपये प्रति किलो प्याज मिल रहा है.
''पहले टमाटर के दाम बढ़े थे तो हम लोगों ने सस्ते दामों पर टमाटर मुहैया कराया था. अब जब प्याज की कीमतों में इजाफा हुआ है तो लोगों को 25 रुपये प्रति किलों प्याज बेचा जा रहा है.'' - सुनील सिंह, चेयरमैन, बिस्कोमान भवन
ये भी पढ़ें : Inflation Rate: त्योहारी सीजन से पहले मिली राहत, महंगाई तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंची
ये भी पढ़ें : महंगाई को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, गेहूं के स्टॉक की खुले बाजार में बिक्री शुरू
ये भी पढ़ें : एक पखवाड़े में खाद्य सामग्रियों की कीमत में 25 से 30% का इजाफा, आम लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल
ये भी पढ़ें : Onion Price Hike: 'हुआ महंगा प्याज, थोड़ा-थोड़ा खरीदा करो'...बिहार में प्याज का भाव दोगुना