पटना: बिहार में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अनलॉक- 2 को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला अधीक्षकों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है. 1 जुलाई से अबतक एक एफआईआर दर्ज की गई है. अनलॉक उल्लंघन करने पर पुलिस लगातार वाहनों को जब्त और वाहन मालिकों को गिरफ्तार भी कर रही है. वहीं, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे बिहार में बिना फेस मास्क पहने कुल 1,146 लोगों पर कार्रवाई के साथ अब तक कुल 57,300 का फाइन भी काटा गया है.
487 वाहनों को किया गया जब्त
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने अनलॉक- 2 का उल्लंघन करने वाले पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 1 जुलाई से आज तक कुल 1 एफआईआर दर्ज की गई है. एडीजी ने बताया कि अब तक कुल 3,504 वाहनों को जब्त कर कुल 1,09,72,500 रुपए फाइन काटा गया हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को पूरे बिहार में 487 वाहनों को जब्त किया गया है और 13,35,500 का फाइन काटा गया है. वहीं, एडीजी ने बताया कि बिना मास्क पहने पूरे बिहार में कुल आज 1,140 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही 56,950 रुपए फाइन के रूप में मास्क नहीं पहने पर वसूला गया है.
बिहार में कोरोना से 97 लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि पूरे देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है, लेकिन फिर भी लोग अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं. वहीं, बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 11,727 पहुंच गया है और अब तक कुल 8,488 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 3,028 है. बिहार में अब तक कुल 97 लोगों की मौत हो चुकी है.