पटना: बिहार में 2446 पदों पर होने वाली दरोगा बहाली की परीक्षा के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. अयोग द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार 11 अक्टूबर को लिखित परीक्षा होगी.
जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में कुल 50 हजार 72 उम्मीदवार शामिल होंगे. दरोगा परीक्षा को लेकर जो गाइड लइन जारी की गयी है. उसके अनुसार कोरोना काल में पूरी सजगता के साथ परीक्षा होगी.
13 जिलों का किया गया चयन
परीक्षा के लिए कुल 13 जिलों का चयन किया गया है. जहां पर परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा से पुलिस अवर निरीक्षक, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर बहाली होगी.
बता दें कि इस परिक्षाओं को लेकर लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन भी हुआ था. विरोध का कारण था कि कई इच्छुक अभ्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके. दरअसल पटना विवि समेत राज्य भर के विश्वविद्यालयों में स्नातक फाइनल इयर की परीक्षा और रिजल्ट पेंडिंग थे. इसकी वजह से राज्यभर से करीब ढाई लाख छात्रों के प्रभावित होने का अनुमान है.