पटना: अनंत सिंह मामले में कार्रवाई के लिए एएसपी लिपि सिंह अपनी टीम के साथ दिल्ली रवाना हो गई है. मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया. जिसके बाद कोर्ट ने बिहार पुलिस को उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेने की स्वीकृति दे दी.
शनिवार को अनंत सिंह के साथ लौटेगी टीम
ऐसे में बाढ़ पुलिस अनंत सिंह को बिहार लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पूरी टीम के साथ फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. टीम में लिपि सिंह के अलावे दानापुर के एएसपी अशोक मिश्रा शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक अनंत सिंह को पटना पुलिस रिमांड पर लेकर शनिवार को पटना लौटेगी.
काफी दिनों से थे फरार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनंत सिंह के साथ दिल्ली पुलिस भी आएगी. बता दें कि बाहुबली विधायक पिछले 17 अगस्त से फरार चल रहे थे. बिहार पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी. फरार होने के बाद अनंत सिंह ने तीन वीडियो जारी किए थे. जिसमें उन्होंने कहा था कि वह गिरफ्तारी से डरते नहीं है. वह खुद ही सरेंडर करेंगे. लेकिन, वह पुलिस के पास नहीं बल्कि कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे. जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
-
ट्रांजिट रिमांड पर जल्द बिहार लाए जाएंगे अनंत सिंह- #ASP लिपि सिंह#BiharNews #LipiSingh #AnantSingh https://t.co/W84qnEJDZ2
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ट्रांजिट रिमांड पर जल्द बिहार लाए जाएंगे अनंत सिंह- #ASP लिपि सिंह#BiharNews #LipiSingh #AnantSingh https://t.co/W84qnEJDZ2
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019ट्रांजिट रिमांड पर जल्द बिहार लाए जाएंगे अनंत सिंह- #ASP लिपि सिंह#BiharNews #LipiSingh #AnantSingh https://t.co/W84qnEJDZ2
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019