ETV Bharat / state

आज बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा, परीक्षा केंद्र जाने से पहले ये सभी डॉक्यूमेंट रखें अपने साथ, वरना मु्श्किल में पड़ जाएंगे

Bihar Police Daroga Bharti Exam 2023 : आज बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा 2023 है. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ उन्हें आधार, वोटर आईडी कार्ड या कोई भी फोटो वाला वैलिड सरकारी आईडी कार्ड लेकर आना जरूरी है. 613 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटा पहले पहुंचना जरूरी है और आधा घंटा पहले इंट्री बंद कर दी जाएगी. परीक्षा देने जा रहे हों तो पढ़ लें ये खबर-

बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा
बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 6:01 AM IST

पटना : बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा का आयोजन आज 17 दिसंबर को दो शिफ्ट में किया जा रहा है. पूरे बिहार में 613 परीक्षा केंद्रों पर दोनों शिफ्टों में कुल 6.61 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बिहार अवर सेवा आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना है और परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले गेट बंद कर दिया जाएगा. एक बार गेट बंद होने पर किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:00 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 4:30 तक होगी.

पारदर्शी परीक्षा के लिए तकनीक का इस्तेमाल : बता दें कि बिहार अवर सेवा आयोग ने निकाली गई 1275 सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए परीक्षा करा रही है. इस परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस को भी सुचिता के लिए इस्तेमाल में लिया जा रहा है. अगर कोई गड़बड़ी करते पकड़ा जाता है तो AI उस अभ्यर्थी को पहचान लेगा और तुरंत ही उसे परीक्षा सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा. अनुचित सामाग्री का इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर तीन साल के लिए आयोग की परीक्षा में 'डिबार' कर दिया जाएगा.

16 हजार कैमरों से परीक्षा केंद्रों पर नजर
16 हजार कैमरों से परीक्षा केंद्रों पर नजर

16000 कैमरों से सेंटर पर नजर : इसके अलावा बुकलेट वायरल करने से रोकने के लिए आयोग ने हर क्वेश्चन पेपर में यूनिक आईडी कोड दिया है. इससे पता चल जाएगा कि वायरल हो रहा फोटो किस अभ्यर्थी के और किस सेंटर से भेजे गए हैं, इसका पता चल जाएगा. इसके अलावा 613 परीक्षा केंद्रों पर 16000 सीसीटीवी के जरिए आयोग के कमांड कंट्रोल रूम से नजर भी रखी जाएगी. जरा भी गड़बड़ी देखे जाने पर तुरंत उस सेंटर को सूचित किया जाएगा.

वैलिड फोटो आईडी भी एडमिट कार्ड के साथ जरूरी : अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ लाना होगा फोटो आईडी : जब अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो आईडी, जिसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र और आधार कार्ड इनमें से कोई एक ले जाना अनिवार्य होगा. कुल 1275 पदों के लिए निकली वैकेंसी में 441 पद अनारक्षित वर्ग के लिए है. एससी के 275, एसटी के 16, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 238, पिछड़ा वर्ग के 107, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 82, ईडब्ल्यूएस के 111, ट्रांसजेंडर के 05 पद आरक्षित हैं.


ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा का आयोजन आज 17 दिसंबर को दो शिफ्ट में किया जा रहा है. पूरे बिहार में 613 परीक्षा केंद्रों पर दोनों शिफ्टों में कुल 6.61 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बिहार अवर सेवा आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना है और परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले गेट बंद कर दिया जाएगा. एक बार गेट बंद होने पर किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:00 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 4:30 तक होगी.

पारदर्शी परीक्षा के लिए तकनीक का इस्तेमाल : बता दें कि बिहार अवर सेवा आयोग ने निकाली गई 1275 सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए परीक्षा करा रही है. इस परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस को भी सुचिता के लिए इस्तेमाल में लिया जा रहा है. अगर कोई गड़बड़ी करते पकड़ा जाता है तो AI उस अभ्यर्थी को पहचान लेगा और तुरंत ही उसे परीक्षा सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा. अनुचित सामाग्री का इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर तीन साल के लिए आयोग की परीक्षा में 'डिबार' कर दिया जाएगा.

16 हजार कैमरों से परीक्षा केंद्रों पर नजर
16 हजार कैमरों से परीक्षा केंद्रों पर नजर

16000 कैमरों से सेंटर पर नजर : इसके अलावा बुकलेट वायरल करने से रोकने के लिए आयोग ने हर क्वेश्चन पेपर में यूनिक आईडी कोड दिया है. इससे पता चल जाएगा कि वायरल हो रहा फोटो किस अभ्यर्थी के और किस सेंटर से भेजे गए हैं, इसका पता चल जाएगा. इसके अलावा 613 परीक्षा केंद्रों पर 16000 सीसीटीवी के जरिए आयोग के कमांड कंट्रोल रूम से नजर भी रखी जाएगी. जरा भी गड़बड़ी देखे जाने पर तुरंत उस सेंटर को सूचित किया जाएगा.

वैलिड फोटो आईडी भी एडमिट कार्ड के साथ जरूरी : अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ लाना होगा फोटो आईडी : जब अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो आईडी, जिसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र और आधार कार्ड इनमें से कोई एक ले जाना अनिवार्य होगा. कुल 1275 पदों के लिए निकली वैकेंसी में 441 पद अनारक्षित वर्ग के लिए है. एससी के 275, एसटी के 16, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 238, पिछड़ा वर्ग के 107, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 82, ईडब्ल्यूएस के 111, ट्रांसजेंडर के 05 पद आरक्षित हैं.


ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.