पटना: बिहार पुलिस की ओर से 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह का आयोजन किया गया है. जिसमें अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को सरदार पटेल भवन में नशा मुक्ति को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय मौजूद रहे.
लोगों ने ली शपथ
कार्यक्रम में बिहार पुलिस ने लोगों को पूर्ण शराबबंदी के लिए प्रेरित किया. जहां पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने उन्हें मंच से ही उत्साहित कर नारे लगवाए और शराब का सेवन न करने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि यदि लोग पूर्ण रूप से शराब छोड़ दें तो वे समाज में सबसे आगे आ जाएंगे.
मौके पर मौजूद कई पुलिस अधिकारी
कार्यक्रम में बिहार मुशहर सेवा संघ की अध्यक्ष मनोरमा देवी भी मौजूद रही. इसके अलावा बिहार पुलिस के कई आला अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद दिखे.