पटना: बिहार में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. अनलॉक 1 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस ने उल्लंघन करने वाले कुल 18 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. वहीं अभी तक पूरे बिहार में 38 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
7 हजार वाहन जब्त
पुलिस मुख्यालय ने अनलॉक 1 का उल्लंघन करने वाले पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 1 जून से मंगलवार तक कुल 18 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है. वहीं 38 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस दौरान 7 हजार 314 वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं 79 लाख 11 हजार 760 रुपये का फाइन काटा गया है.
5 लोगों पर एफआईआर दर्ज
पूरे बिहार में सिर्फ मंगलवार को 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं अनलॉक उल्लंघन मामले में मंगलवार को किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. देश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सरकार लगातार सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है. फिर भी आम जनता अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं. बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 5 हजार 364 पहुंच गई है. जिसमें 33 व्यक्ति की मौत हो चुकी है.