पटना : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस मुख्यालय ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि कुल 1 हजार 261 एफआईआर और 1 हजार 100 लोगों की गिरफ्तारी लॉकडाउन के दौरान हो चुकी है. सरकार के लाख मना करने के बावजूद भी लोग अपने घरों से निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस मुख्यालय ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि कार्रवाई का आंकड़ा 24 मार्च से 19 अप्रैल तक का है. साथ ही मुख्यालय ने बताया कि 30 हजार 185 वाहनों को जप्त किया गया है. लॉक डॉन के बावजूद जो लोग अपने वाहनों को लेकर सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं, उनपर कार्रवाई करते हुए कुल 7 करोड़ 87 हजार 185 रुपये का फाइन काटा गया है.
रविवार को हुई कार्रवाई
- पुलिस मुख्यालय के मुताबिक रविवार 19 अप्रैल को 36 पर एफआईआर और 60 लोगो की गिरफ्तारी की गई है.
बिहार में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में पुलिस सख्त होते नजर आ रही है. अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार के हालात कुछ दिन पहले तक ठीक थे. लेकिन बीते कुछ दिनों में एक साथ आधा दर्जन से ज्यादा लोग रोजाना मिल रहे हैं. बिहार में मरीजों की कुल संख्या 93 पहुंच चुकी है, जिसमें दो की मौत भी हुई है.