ETV Bharat / state

पटना: ट्रेनिंग ले रहे पुलिसकर्मियों की नहीं लगेगी ड्यूटी, PHQ ने जारी किया आदेश - Law and order review

बिहार पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर कहा कि ट्रेनिंग कर रहे पुलिस अधिकारियों और जवानों को अब ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा. लेकिन इमरजेंसी की स्थिति में यदि ऐसे पुलिसकर्मी जो ट्रेनिंग ले रहे हैं, उनको ड्यूटी पर लगाने की जरूरत महसूस होगी तो पहले डीजीपी से इजाजत लेनी होगी.

बिहार पुलिस मुख्यालय
बिहार पुलिस मुख्यालय
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 1:26 AM IST

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले एक महीने में चार बार बैठक कर चुके हैं. पिछले महीने की गई समीक्षा बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने विधि व्यवस्था की समीक्षा की थी, जिसमें उनके द्वारा सभी जिलों के एसएसपी, एसपी, आईजी और डीआईजी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया गया था. समीक्षा बैठक के दौरान ही यह निर्णय लिया गया था कि ट्रेनिंग कर रहे पुलिस अधिकारियों और जवानों को अब ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा. बकायदा पुलिस मुख्यालय द्वारा इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है.

raw
raw

ट्रेनिंग के दौरान अब नहीं लगेगी ड्यूटी
ट्रेनिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों की ड्यूटी अब नहीं लगेगी. बक्सर राज्य में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती रही है. इस ड्यूटी में सिपाही, हवलदार, एएसआई और दारोगा को ड्यूटी पर लगाया जाता रहा है. लेकिन सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के बाद अब पुलिस मुख्यालय ने पत्र जारी कर सभी जिले के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है कि किसी भी कीमत पर ट्रेनिंग के दौरान पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी.

PHQ ने जारी किया आदेश
PHQ ने जारी किया आदेश

इमरजेंसी की स्थिति में डीजीपी से लेनी होगी इजाजत
पुलिस अधिकारी एसएलसी और पीटीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु की ट्रेनिंग ले रहे हैं तो उन्हें भी पहले ड्यूटी पर लगाया जाता था. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी हुए पत्र के मुताबिक अगर किसी इमरजेंसी स्थिति में यदि ऐसे पुलिसकर्मी जो ट्रेनिंग ले रहे हैं उनको ड्यूटी पर लगाने की जरूरत महसूस होगी तो पहले डीजीपी से इजाजत लेने के बाद ही विधि व्यवस्था को लेकर उन्हें ड्यूटी पर लगाया जा सकता है.

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले एक महीने में चार बार बैठक कर चुके हैं. पिछले महीने की गई समीक्षा बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने विधि व्यवस्था की समीक्षा की थी, जिसमें उनके द्वारा सभी जिलों के एसएसपी, एसपी, आईजी और डीआईजी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया गया था. समीक्षा बैठक के दौरान ही यह निर्णय लिया गया था कि ट्रेनिंग कर रहे पुलिस अधिकारियों और जवानों को अब ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा. बकायदा पुलिस मुख्यालय द्वारा इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है.

raw
raw

ट्रेनिंग के दौरान अब नहीं लगेगी ड्यूटी
ट्रेनिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों की ड्यूटी अब नहीं लगेगी. बक्सर राज्य में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती रही है. इस ड्यूटी में सिपाही, हवलदार, एएसआई और दारोगा को ड्यूटी पर लगाया जाता रहा है. लेकिन सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के बाद अब पुलिस मुख्यालय ने पत्र जारी कर सभी जिले के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है कि किसी भी कीमत पर ट्रेनिंग के दौरान पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी.

PHQ ने जारी किया आदेश
PHQ ने जारी किया आदेश

इमरजेंसी की स्थिति में डीजीपी से लेनी होगी इजाजत
पुलिस अधिकारी एसएलसी और पीटीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु की ट्रेनिंग ले रहे हैं तो उन्हें भी पहले ड्यूटी पर लगाया जाता था. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी हुए पत्र के मुताबिक अगर किसी इमरजेंसी स्थिति में यदि ऐसे पुलिसकर्मी जो ट्रेनिंग ले रहे हैं उनको ड्यूटी पर लगाने की जरूरत महसूस होगी तो पहले डीजीपी से इजाजत लेने के बाद ही विधि व्यवस्था को लेकर उन्हें ड्यूटी पर लगाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.