पटना : गुजरात पेपर लीक कांड के तार बिहार से जुड़ते दिखाई दिए. इस मामले में गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 7 आरोपियों का कनेक्शन बिहार से है. ये सातों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. इस मामले पर जब बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेन्द्र गंगवार से पूछा गया तो उन्होंने बेहद संवेदनशील मुद्दे पर हास्यास्पद बयान दिया.
ये भी पढ़ें- Gujarat Paper Leak: बिहार के गैंग ने गुजरात में लीक करवाया पेपर, मास्टरमाइंड पटना के भास्कर चौधरी समेत 7 गिरफ्तार
चर्चा में एडीजी जितेन्द्र गंगवार का बयान: बिहारी के तेज तर्रार आईपीएस जितेंद्र गंगवार ने जो बयान दिया उसकी अपेक्षा ही नहीं थी, उन्होंने कहा कि पेपर लीक के मामले सिर्फ बिहार में ही नहीं अन्य दूसरे राज्यों में भी होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब कभी इस तरह के मामले सामने आते हैं तो पुलिस की टीम मिलकर काम करती है. हालांकि उन्होंने गुजरात में हुए पेपर लीक की कोई जानकारी नहीं होने का हवाला दिया.
'गुजरात पेपर लीक कांड की जानकारी नहीं' : जितेन्द्र गंगवार ने कहा कि गुजरात में हुए पेपर लीक कांड की जानकारी नहीं है. न ही इस मामले में गुजरात की पुलिस ने बिहार की पुलिस कोई संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही गुजरात पुलिस की तरफ से जानकारी दी जाएगी तो उस बारे में बताया जाएगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि पेपर लीक करने वाले शातिरों को बिहार पुलिस बख्शेगी नहीं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी.
''सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी पेपर लीक होते रहते हैं. जब भी ऐसे मामले सामने आते हैं तो दूसरे राज्य की पुलिस के साथ मिलकर जांच करते हैं. फिलहाल गुजरात पुलिस की ओर से इस संदर्भ में संपर्क नहीं किया गया है.''- जितेन्द्र सिंह गंगवार, एजीडी, बिहार पुलिस मुख्यालय
'दूसरे राज्यों में भी होते हैं पेपर लीक' : इधर, इस मामले पर बिहार के ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार का बेहद हास्यास्पद बयान आया है. ADG का कहना है कि पेपर लीक सिर्फ बिहार में ही नहीं होते, दूसरे राज्यों में भी होते हैं. जब कभी इस तरह के कोई मामले सामने आते हैं तब हम लोग आपस में मिलाकर काम करते हैं. पेपर लीक करने वाले शातिर के खिलाफ एक्शन लेते हैं. वैसे गुजरात में हुए पेपर लीक को लेकर अभी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है. ना ही गुजरात पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया है. जैसे कोई जानकारी आयेगी साझा किया जाएगा.
गुजरात में कब हुआ था पेपर लीक? : गौरतलब है कि 29 जनवरी को गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड के जूनियर क्लर्क की परीक्षा थी. जिसका पेपर एग्जाम से पहले ही लीक हो गया था. इस मामले में गुजरात की एटीएस ने एक्शन लेते हुए भास्कर चौधरी और उसके गिरोह के 15 सदस्यों तक पहुंच गई. गुजरात में गिरफ्तार किए गए 16 आरोपियों में से 7 बिहार के हैं. भास्कर चौधरी पटना का रहने वाला है.
गुजरात पेपर लीक का बिहार कनेक्शन? : जांच में पता चला है कि पंचायत सेवा चयन बोर्ड के जूनिय क्लर्क की परीक्षा का पेपर 13 दिन पहले ही हैदराबाद स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस से लीक हो गया था. जिसे पटना के भास्कर चौधरी ने महज 70 हजार में खरीदा था. इस मामले में जांच अब भी जारी है. हालांकि बिहार पुलिस पूरी जांच से अनजान है.