पटना: महाराष्ट्र के पुणे में बिहार के युवक की मौत (Bihar Passanger Death at Pune Railway Station) हो गई. पुणे रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर शाम खांसने से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि निर्माण मजदूर के रूप में काम करने वाले और कथित तौर पर तपेदिक से पीड़ित व्यक्ति को दो दोस्तों के साथ पुणे-दानापुर एक्सप्रेस में सवार होना था.
ये भी पढ़ें: प्रवचन के दौरान मारुति मानस मंदिर के प्रधान सचिव को आया हार्ट अटैक, मंच पर ही गई जान.. VIDEO वायरल
पुणे में बिहार के युवक की मौत: इंस्पेक्टर प्रमोद खोपीकर ने बताया, 'रात नौ बजे, सुरक्षा द्वार से प्लेटफॉर्म नंबर 1 में प्रवेश करते समय, साजन मांझी खांसने लगे और प्लेटफॉर्म के बाहर गिर पड़े. उसे ससून जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.'
यात्रियों की दिवाली की भीड़ के कारण स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति की अफवाहों का खंडन करते हुए प्रमोद खोपीकर ने कहा कि मांझी की मृत्यु मुख्य प्लेटफॉर्म से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर हुई थी. लिहाजा ये बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता है कि भगदड़ या भीड़ के कारण उसे सांस लेने में कोई दिक्कत हुई होगी.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में तेज रफ्तार कार ने मारी 2 बाइक में टक्कर, शिक्षक दंपति की मौके पर मौत