ETV Bharat / state

बिहार में पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्न - bihar panchayat election news

पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए आज बिहार के 37 जिले के 57 प्रखंडों में वोट डाले गए. छठे चरण के लिए कुल 83280 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें से 37989 पुरुष और 44291 महिला उम्मीदवार हैं.

Panchayat Election
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 6:59 AM IST

Updated : Nov 3, 2021, 5:25 PM IST

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण का मतदान (Sixth Phase Of Bihar Panchayat Election) जारी है. 37 जिले के 57 प्रखंडों में वोट डाले गए हैं. दोपहर 3:00 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान हुआ है. 7862 मतदान भवनों में बने 11959 मतदान केंद्रों पर लोग गांव की सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. महिलाओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह दिख रहा है.

लाइव अपडेट

- गोपालगंज: जिले उचकागांव थाना क्षेत्र के बंकिखाल पंचायत के इटवां गांव में ग्रामीणों ने एसडीएम और डीएसपी की गाड़ी पर पथराव किया, जिससे दोनों वाहनों के सीसे टूट गए. पुलिस ने दो महिला समेत 25 लोगों को हिरासत में लिया है. मतदान के दौरान शांति बनाये रखने के लिए पुलिस की टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक घर के दरवाजे पर खड़ी दो लड़कियों की पुलिस ने पिटाई कर दी. जब दूसरे व्यक्ति ने कारण जानने की कोशिश की तब पुलिस ने उसकी भी पिटाई करते हुए गांव के लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. गांव के लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि इस मामले में दो महिला समेत 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

- सारण: दिघवारा प्रखंड में मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे दर्जनों लोगों को चोट लगी है. घटना उस समय हुई जब दो प्रत्याशी अपने-अपने लोगों को जबरन मतदान केंद्र में भेजने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था.

देखें वीडियो

-वैशाली: जिले के बखरी बेरई में पोलिंग बूथ पर उपद्रवियों ने ईवीएम तोड़ दिया. चुनाव के दौरान बवाल और हंगामे के देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस ने हंगामा करने वाले कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. इस दौरान पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठी भी चटकाई है.

देखें वीडियो

-मुजफ्फरपुर: जिले के साहेबगंज और मोतीपुर प्रखंड के 48 पंचायत के 657 मतदान केंद्रों पर मतदान 3 बजे तक होगा. साहेबगंज प्रखंड के विशनपुर कल्याण मतदान केंद्र संख्या 171 पर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई. लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाये. पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया.

- सुपौल: पिपरा प्रखंड के 15 पंचायतों में मतदान जारी है. 499 पदों के लिए 225 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग हो रही है. यहां 2006 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 1 लाख 35 हजार 332 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इनमें 69 हजार 848 पुरुष और 65 हजार 481 महिला मतदाता हैं.

- पश्चिम चंपारण: बगहा के रामनगर प्रखंड में 3 बजे तक ही मतदान होगा. यहां 18 पंचायतों में बनाये गए 254 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. इनमें से 87 नक्सल प्रभावित और 122 संवेदनशील बूथ घोषित किए गए हैं.

- पटना: मसौढ़ी के बूथ संख्या 119 पर पुलिस और पब्लिक के बीच नोकझोंक हुई है. मतदान करने जा रहे एक वृद्ध को पुलिस के जवान ने पीटा, जिसका लोगों ने विरोध किया. मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचे और मामला शांत कराया. बूथ संख्या 146 पर ईवीएम में खराबी आई, जिसके बाद ईवीएम बदला गया. बूथ संख्या 264 और 265 पर ईवीएम खराब होने पर लोगों ने हंगामा किया.

देखें वीडियो

गया: नक्सल प्रभावित शेरघाटी, बांके बाजार और आमस प्रखंड में मतदान जारी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में एसएसबी जवानों द्वारा बाइक से पेट्रोलिंग की जा रही है. 29 पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच के पदों के लिए कुल 3242 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है.

- किशनगंजः दिघलबैंक प्रखंड के लगभग सभी 238 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. सबसे पहले 5:30 बजे मॉक पोल करके दिखाया गया.

- नवादा: जिले के मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के सातन बीघा में टेंटनुमा पंडाल में चलंत बूथ बनाया गया है. गांव में सामुदायिक भवन है, लेकिन एक मुखिया प्रत्याशी का घर भवन से 100 मीटर के दायरे में है, जिसके कारण इस बूथ को बदलकर गांव से बाहर चलंत बूथ बनाया गया है.

- मुंगेर: जिले के धरहरा प्रखंड के 13 पंचायत में मतदान जारी है. गांव की सरकार चुनने के लिए पुरुषों की अपेक्षा महिला ज्यादा उत्साहित हैं. सारोबाग पंचायत के बूथ संख्या 41, 42, 43 पर लगभग दो हजार वोटर हैं. तीनों बूथों पर सुबह से ही महिला मतदाताओं की भीड़ अधिक है. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की पंक्ति अधिक लंबी है.

- सहरसा: सोनबरसा प्रखंड के 19 पंचायतों के 261 बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी के चलते देर से मतदान शुरू हुआ. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

- मधुबनी: अंधराठाढ़ी प्रखंड के जैलसैन पंचायत के बूथ न. 159 और 160 पर हंगामा हुआ है. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के जवान और अधिकारी पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: ग्रामीणों का फैसला, गांव में नहीं आयें पैसा बांटने वाले प्रत्याशी

छठे चरण में पटना जिले के पुनपुन, मसौढ़ी, सिवान जिले के बड़हरिया, बक्सर के बक्सर, भोजपुर जिले के उदवंतनगर, रोहतास जिले के नोखा, कैमूर जिले के नौआव, नालंदा जिले के परवलपुर व बिहारशरीफ, गया जिले के बांके बाजार, शेरघाटी व आमस और नवादा जिले के मेककौर व सिरदला प्रखंड में वोट डाले जा रहे हैं.

वहीं, जहानाबाद जिले के मोदनगंज, औरंगाबाद जिले के गोह, सारण के दिघवारा व सोनपुर, गोपालगंज के उचकागांव व फुलवरिया, वैशाली के राजापाकर व वैशाली, मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर व साहिबगंज, पूर्वी चंपारण के चकिया व कल्याणपुर, पश्चिमी चंपारण के लोरिया व रामनगर और सीतामढ़ी के बेलसंड व मेजरगंज प्रखंड में भी वोटिंग हो रही है.

इसके साथ ही शिवहर जिले के पुरनहिया, दरभंगा जिले के दरभंगा व हायाघाट, मधुबनी जिले के बाबूबरही, समस्तीपुर के खानपुर व शिवाजी नगर, सहरसा के सोनबरसा, सुपौल के पिपरा, मधेपुरा के कुमारखंड, पूर्णिया के पूर्णिया व डगरुआ, किशनगंज के दिघलबैंक और कटिहार के बरारी प्रखंड में भी मतदान चल रहा है.

देखें वीडियो

अररिया के कुर्साकाटा, लखीसराय के लखीसराय, बेगूसराय के बरौनी व गढ़पुरा, शेखपुरा के शेखपुरा व सराय, खगड़िया के बेलदौर, मुंगेर के लक्ष्मीपुर व बरहट, भागलपुर के खरीक व नवगछिया और बांका के बाराहाट प्रखंड में भी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो रही है.

आपको बताएं कि छठे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी. इस चरण के लिए कुल 83280 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें से 37989 पुरुष और 44291 महिला उम्मीदवार हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण का मतदान (Sixth Phase Of Bihar Panchayat Election) जारी है. 37 जिले के 57 प्रखंडों में वोट डाले गए हैं. दोपहर 3:00 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान हुआ है. 7862 मतदान भवनों में बने 11959 मतदान केंद्रों पर लोग गांव की सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. महिलाओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह दिख रहा है.

लाइव अपडेट

- गोपालगंज: जिले उचकागांव थाना क्षेत्र के बंकिखाल पंचायत के इटवां गांव में ग्रामीणों ने एसडीएम और डीएसपी की गाड़ी पर पथराव किया, जिससे दोनों वाहनों के सीसे टूट गए. पुलिस ने दो महिला समेत 25 लोगों को हिरासत में लिया है. मतदान के दौरान शांति बनाये रखने के लिए पुलिस की टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक घर के दरवाजे पर खड़ी दो लड़कियों की पुलिस ने पिटाई कर दी. जब दूसरे व्यक्ति ने कारण जानने की कोशिश की तब पुलिस ने उसकी भी पिटाई करते हुए गांव के लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. गांव के लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि इस मामले में दो महिला समेत 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

- सारण: दिघवारा प्रखंड में मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे दर्जनों लोगों को चोट लगी है. घटना उस समय हुई जब दो प्रत्याशी अपने-अपने लोगों को जबरन मतदान केंद्र में भेजने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था.

देखें वीडियो

-वैशाली: जिले के बखरी बेरई में पोलिंग बूथ पर उपद्रवियों ने ईवीएम तोड़ दिया. चुनाव के दौरान बवाल और हंगामे के देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस ने हंगामा करने वाले कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. इस दौरान पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठी भी चटकाई है.

देखें वीडियो

-मुजफ्फरपुर: जिले के साहेबगंज और मोतीपुर प्रखंड के 48 पंचायत के 657 मतदान केंद्रों पर मतदान 3 बजे तक होगा. साहेबगंज प्रखंड के विशनपुर कल्याण मतदान केंद्र संख्या 171 पर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई. लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाये. पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया.

- सुपौल: पिपरा प्रखंड के 15 पंचायतों में मतदान जारी है. 499 पदों के लिए 225 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग हो रही है. यहां 2006 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 1 लाख 35 हजार 332 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इनमें 69 हजार 848 पुरुष और 65 हजार 481 महिला मतदाता हैं.

- पश्चिम चंपारण: बगहा के रामनगर प्रखंड में 3 बजे तक ही मतदान होगा. यहां 18 पंचायतों में बनाये गए 254 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. इनमें से 87 नक्सल प्रभावित और 122 संवेदनशील बूथ घोषित किए गए हैं.

- पटना: मसौढ़ी के बूथ संख्या 119 पर पुलिस और पब्लिक के बीच नोकझोंक हुई है. मतदान करने जा रहे एक वृद्ध को पुलिस के जवान ने पीटा, जिसका लोगों ने विरोध किया. मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचे और मामला शांत कराया. बूथ संख्या 146 पर ईवीएम में खराबी आई, जिसके बाद ईवीएम बदला गया. बूथ संख्या 264 और 265 पर ईवीएम खराब होने पर लोगों ने हंगामा किया.

देखें वीडियो

गया: नक्सल प्रभावित शेरघाटी, बांके बाजार और आमस प्रखंड में मतदान जारी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में एसएसबी जवानों द्वारा बाइक से पेट्रोलिंग की जा रही है. 29 पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच के पदों के लिए कुल 3242 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है.

- किशनगंजः दिघलबैंक प्रखंड के लगभग सभी 238 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. सबसे पहले 5:30 बजे मॉक पोल करके दिखाया गया.

- नवादा: जिले के मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के सातन बीघा में टेंटनुमा पंडाल में चलंत बूथ बनाया गया है. गांव में सामुदायिक भवन है, लेकिन एक मुखिया प्रत्याशी का घर भवन से 100 मीटर के दायरे में है, जिसके कारण इस बूथ को बदलकर गांव से बाहर चलंत बूथ बनाया गया है.

- मुंगेर: जिले के धरहरा प्रखंड के 13 पंचायत में मतदान जारी है. गांव की सरकार चुनने के लिए पुरुषों की अपेक्षा महिला ज्यादा उत्साहित हैं. सारोबाग पंचायत के बूथ संख्या 41, 42, 43 पर लगभग दो हजार वोटर हैं. तीनों बूथों पर सुबह से ही महिला मतदाताओं की भीड़ अधिक है. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की पंक्ति अधिक लंबी है.

- सहरसा: सोनबरसा प्रखंड के 19 पंचायतों के 261 बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी के चलते देर से मतदान शुरू हुआ. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

- मधुबनी: अंधराठाढ़ी प्रखंड के जैलसैन पंचायत के बूथ न. 159 और 160 पर हंगामा हुआ है. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के जवान और अधिकारी पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: ग्रामीणों का फैसला, गांव में नहीं आयें पैसा बांटने वाले प्रत्याशी

छठे चरण में पटना जिले के पुनपुन, मसौढ़ी, सिवान जिले के बड़हरिया, बक्सर के बक्सर, भोजपुर जिले के उदवंतनगर, रोहतास जिले के नोखा, कैमूर जिले के नौआव, नालंदा जिले के परवलपुर व बिहारशरीफ, गया जिले के बांके बाजार, शेरघाटी व आमस और नवादा जिले के मेककौर व सिरदला प्रखंड में वोट डाले जा रहे हैं.

वहीं, जहानाबाद जिले के मोदनगंज, औरंगाबाद जिले के गोह, सारण के दिघवारा व सोनपुर, गोपालगंज के उचकागांव व फुलवरिया, वैशाली के राजापाकर व वैशाली, मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर व साहिबगंज, पूर्वी चंपारण के चकिया व कल्याणपुर, पश्चिमी चंपारण के लोरिया व रामनगर और सीतामढ़ी के बेलसंड व मेजरगंज प्रखंड में भी वोटिंग हो रही है.

इसके साथ ही शिवहर जिले के पुरनहिया, दरभंगा जिले के दरभंगा व हायाघाट, मधुबनी जिले के बाबूबरही, समस्तीपुर के खानपुर व शिवाजी नगर, सहरसा के सोनबरसा, सुपौल के पिपरा, मधेपुरा के कुमारखंड, पूर्णिया के पूर्णिया व डगरुआ, किशनगंज के दिघलबैंक और कटिहार के बरारी प्रखंड में भी मतदान चल रहा है.

देखें वीडियो

अररिया के कुर्साकाटा, लखीसराय के लखीसराय, बेगूसराय के बरौनी व गढ़पुरा, शेखपुरा के शेखपुरा व सराय, खगड़िया के बेलदौर, मुंगेर के लक्ष्मीपुर व बरहट, भागलपुर के खरीक व नवगछिया और बांका के बाराहाट प्रखंड में भी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो रही है.

आपको बताएं कि छठे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी. इस चरण के लिए कुल 83280 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें से 37989 पुरुष और 44291 महिला उम्मीदवार हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत

Last Updated : Nov 3, 2021, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.