ETV Bharat / state

बिहार में पंचायत चुनाव का 'शंखनाद', एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी - Panchayati Raj Department

बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. 11 चरण में 255022 पदों के लिए चुनाव होगा. दो या दो से अधिक बच्चों के माता-पिता भी चुनाव लड़ सकेंगे और वोट डाल सकेंगे. टीकाकरण से वंचित रह गए लोग भी वोट डाल सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

panchayat election
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 10:57 PM IST

पटना: अधिसूचना (Notification) जारी होते ही बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की डुगडुगी बज गई है. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) भी लागू हो गई है. 11 चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम (EVM) का इस्तेमाल होगा. वोट 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- मुखिया-सरपंच के लिए जमा करना होगा ₹1000 फीस, जानिए अन्य पदों के लिए कितनी होगी जमानत राशि

मुखिया के 8072, ग्राम पंचायत सदस्य के 113307, पंचायत समिति सदस्य के 11104, जिला परिषद सदस्य के 1160, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 8072 और पंच के लिए 113307 पदों पर चुनाव होंगे. कुल 255022 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. 8072 पंचायतों में 1,13,891 बूथ बनाए गए हैं. 6 करोड़ 38 लाख 94 हजार 737 मतदाता चुनाव में शामिल होंगे. इनमें 3,35,80,487 पुरुष, 3,03,11,779 महिला और 2,471 अन्य मतदाता हैं.

पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होंगे. दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 और पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. वहीं, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा. नौवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडों और 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होंगे. 11वें और अंतिम चरण के मतदान में बाढ़ प्रभावित 20 जिलों के 38 प्रखंडों के मतदाता शामिल होंगे.

दो या दो से अधिक बच्चों के माता-पिता भी चुनाव लड़ सकेंगे और वोट डाल सकेंगे. टीकाकरण से वंचित रह गए लोग भी वोट डाल सकेंगे. चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन होगा. बिहार में पहली बार ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों से मतदान कराया जाएगा. हर बूथ पर करीब छह मतदान कर्मी तैनात रहेंगे.

मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का चुनाव ईवीएम से होगा. पंच और सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. एक सीट बैलेट पेपर में अधिकतम 16 उम्मीदवारों के नाम होंगे. 16 से कम उम्मीदवार होने पर नीचे के पैनल को खाली रखा जाएगा. 16 से अधिक उम्मीदवार होने पर उसे बैलेट पेपर शीट- 2 पर अंकित किया जाएगा. एक मतदान केंद्र पर 850 मतदाता होंगे साथ ही सभी बूथों पर 4 ईवीएम रखे जाएंगे.

मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति पद के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार को 1-1 हजार रुपये की फीस देनी होगी. जिला परिषद पद के लिए फीस 2 हजार रुपये है. इसी तरह पंच और वार्ड सदस्य के लिए 250-250 रुपये देना होगा. महिला, अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग के लिए सभी पदों पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए तय शुल्क से आधा पैसा देना होगा. आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होगा. नाम निर्देशन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना जरूरी होगा.

मतदान के दौरान वोटरों को लुभाने वाले उम्मीदवारों और उनके समर्थकों पर सख्त कार्रवाई होगी. मतदाताओं को वाहन से लाने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. आयोग पंचायत चुनाव में अवैध शराब के इस्तेमाल को लेकर भी सख्त है. किसी भी उम्मीदवार द्वारा न तो गैर कानूनी शराब खरीदी जाएगी और ना ही उसे किसी को पेश या वितरित किया जाएगा. प्रत्येक उम्मीदवार को अपने कार्यकर्ताओं को भी ऐसा करने से रोकना होगा. इन आदेशों का पालन सभी उम्मीदवारों को करना अनिवार्य है.

मतदाताओं को रिश्वत देने पर कार्रवाई होगी. चुनाव आयोग के अनुसार उम्मीदवारों को ऐसे सभी कार्यों से परहेज करना चाहिए जो बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के तहत अपराध घोषित हो. इस नियम के अनुसार चुनाव के दौरान किसी भी पोस्ट, इश्तेहार, पंपलेट या परिपत्र पर प्रिंटर का नाम और पता होना अनिवार्य है. पंचायती राज अधिनियम 2006 के तहत किसी भी उम्मीदवार के बारे में उसके चरित्र या व्यक्तिगत आचरण पर किसी तरह की अभद्र टिप्पणी करना भी आपराधिक मामला होगा. किसी भी उम्मीदवार के संबंध में समाचार पत्र या टेलीविजन में गलत खबर छपवाना भी आपराध की श्रेणी में आयेगा.

फेज 1 : बांका के धोरैया, कैमूर जिले के कुदरा, रोहतास जिले के दावत और संझौली, गया के बेलागंज और खिजरसाराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र, वंशी और सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर और जमुई के सिकंदरा में मतदान होंगे.

फेज 2 : बेगूसराय के भगवानपुर, खगड़िया के परवत्ता, मुंगेर के टेटियाबम्बर, जमुई के ई अलीगंज, भागलपुर के जगदीशपुर, बांका के बांका, समस्तीपुर के ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर, सुपौल के प्रतापगंज, सहरसा के कहरा, मधेपुरा के मधेपुरा, पूर्णियां के बनमनखी, कटिहार के कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज, डंडखोरा, अररिया के भरगामा, बक्सर के राजपुर, भोजपुर के पिरो, कैमूर के दुर्गावती, रोहतास के रोहतास, नौहट्टा, पटना के पालीगंज, नालंदा के थरथरी, गिरियक, गया के टिकारी, गुरारू, नवादा के कौआकोल, औरंगाबाद के नवीनगर, जहानाबाद के घोसी, अरवल के अरवल, सारण के मांझी, सिवान के सिवान सदर, गोपालगंज के विजयीपुर, वैशाली के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के मड़वन, सरैया, पूर्वी चम्पारण के मधुवन, फेनहारा, तेतरिया, पश्चमी चम्पारण के चनपटिया, सीतामढ़ी के चोरौत, नानपुर, दरभंगा के बेनिपुर, अलीनगर और मधुबनी के पंडौल व रहिका में वोटिंग होगी.

फेज 3 : कटिहार के कोढ़ा, अररिया के रानीगंज, लखीसराय के हलसी, बेगूसराय के वीरपुर, डंडारी, खगड़िया के गोगरी, मुंगेर के संग्रामपुर, जमुई के जमुई, गिद्धौर, भागलपुर के सन्हौला, बांका के रजौन, सारण के गड़खा, सिवान के हुसैनगंज, हसनपुरा, गोपालगंज के भोरे, वैशाली के जंदाहा, बक्सर के डुमरांव, भोजपुर के जगदीशपुर, कैमूर के चैनपुर, रोहतास के काराकाट, पटना के नौबतपुर, बिक्रम, नालंदा के सिलाव, नगरनौसा, गया के मोहड़ा, अतरी, नीमचक बथानी, नवादा के रजौली औरंगबाद के बारुण, जहानाबाद के रतनी फरीदपुर, अरवल के कुर्था, मुजफ्फरपुर के सकरा, मुरौल, पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया, घोड़ासहन, पश्चमी चम्पारण के नरकटियागंज, सीतामढ़ी के बोखडा, बथनाहा, दरभंगा के बहेड़ी, मधुबनी के फुलपरास, खुटौना, समस्तीपुर के उजियारपुर, दलसिंहसराय, सुपौल के छातापुर, सहरसा के पतरघट, मधेपुरा के गम्हरिया, घेलाध और पूर्णिया के बी कोठी व भवानीपुर में मतदान होगा.

फेज 4 : बक्सर के इटाढ़ी, भोजपुर के तरारी, कैमूर के चांद, रोहतास के सासाराम, तिलौथू, पटना के दुल्हिन बाजार, बिहटा, नालंदा के इस्लामपुर, राजगीर, गया के कोंच, गुरुआ, नवादा के अकबरपुर, औरंगाबाद के रफीगंज, जहानाबाद के हुलासगंज, अरवल के कलेर, सारण के मशरख, पानापुर, सिवान के गुठनी, मैरवा, पश्चिम चंपारण के नौतन, गोपालगंज के कटेया, पंचदेवरी, वैशाली के लालगंज, चेहराकला, मुजफ्फरपुर के मुशहरी, बोचहां, पूर्वी चंपारण के केसरिया, ढाका, पश्चिम चंपारण के बगहा, सीतामढ़ी के डुमरा, दरभंगा के मनीगाछी, तारडीह, मधुबनी के राजनगर, खजौली, समस्तीपुर के विभूतिपुर, सुपौल के राघोपुर, सहरसा के सत्तर कटैया, मधेपुरा के सिंहेश्वर, शंकरपुर, किशनगंज, पूर्णिया के धमदाहा, कटिहार के मनसाही, हल्का, समेली, अररिया के नरपतगंज, लखीसराय के रामगढ़ चौक, बेगूसराय नावकोठी, खोदावंदपुर, खगड़िया के गोगरी, मुंगेर के असरगंज, जमुई के सोनो, भागलपुर के शाहकुंड और बांका के बौंसी प्रखंड में चुनाव होंगे.

फेज 5 : इसुआपुर, तरैया, पचरूखी, आंदर, हथुआ, बिद्दुपुर, कुढडनी, आदापुर, पकड़ीदयाल, पताही, बगहा-2, बाजपट्टी, पुपरी, डुमरी कटसरी, बहादुरपुर, लदनिया, कलुआही, बासोपट्टी, हसनपुर, रोसड़ा, बसंतपुर, सौर बाजार, ग्वालपाड़ा, टेढ़ागाछ, केनगर, श्रीनगर, बलरामपुर, प्राणपुर, अररिया, चानन, शेखपुरा का शेष क्षेत्र, चेरिया बरियापुर, बखरी, बेलदौर, हवेली खड़गपुर, लक्ष्मीपुर, बरहट, नारायण पुर, बिहपुर, अमरपुर में वोट डाले जाएंगे.

फेज 6 : राजापाकर, साहेबगंज, मोतीपुर, चकिया, कल्याणपुर, लौरिया, रामनगर, मेजरगंज, बेलसंड़, पुरनहिया, दरभंगा, हायाघाट, बाबू बरही, अंधरा ठाढ़ी, खानपुर, शिवाजीनगर, पिपरा, सोनवर्षा, कुमारखंड, दिघलबैंक, पूर्णिया पूर्व, डगरूआ, बरारी, कुर्साकांटा, लखीसराय, शेखोपुर सराय, बरौनी, गढ़पुरा, खगड़िया, धरहरा, चकाई, खरीक, नवगछिया, बाराहाट, बक्सर, उदवंतनगर, सहार, नुआंव, नोखा, नासरीगंज, पुनपुन, मसौढ़ी, परवलपुर, बिहारशरीफ, बांके बाजार, शेरघाटी, आमस, सिरदला, मेसकॉर, गोह, मोदनगंज, दिघवारा, सोनपुर, बड़हरिया, फुलवरिया, उचकागांव और वैशाली में वोटिंग होगी.

फेज 7 : सराय रंजन, मौरवा, त्रिवेणीगंज, बनमा इटहरी, बिहारीगंज, बहादुरगंज, कसवा, जलालगढ़, अमदाबाद, मनिहारी, फारबिसगंज, सूर्यगढ़ा शेष क्षेत्र, चेवाड़ा, बेगूसराय, खगड़िया शेष क्षेत्र, जमालपुर, झाझा, रंगराचौक, गोराडीह, शंभुगंज, चक्की, चौगाई, अगियांव, संदेश, भगवानपुर, रामपुर, शिवसागर, चेनारी, फुलवारीशरीफ, दनियावां, पटना सदर, चंड़ी, नूरसराय, बोधगया, टनकुप्पा, डोभी, वारसलीगंज, काशीचक, मदनपुर, मखदुमपुर, रिविलगंज, जलालपुर, नगरा, गोरैयाकोठी, बसंतपुर, कुचायकोट, भगवानपुर, गोरौल, कांटी, मीनापुर, छौड़ादानौ, संग्रामपुर, मेहसी, सिकटा, मैनाटांड, सुरसंड, परसौनी, बौरगिनिया, शिवहर, केवटी, जाले, हरलाखी और मधवापुर में मतदान होगा.

फेज 8 : बंदरा, मोतिहारी, कोटवा, पिपराकोठी, गौनाहा, योगापट्टी, सुप्पी, रीगा, तरियानी, झंझारपुर, लखनोर, पटोरी, विद्यापतिनगर, सरायगढ़ भपटियाही, सिमरी बख्तियारपुर, मुरलीगंज, ठाकुरगंज, रूपौली, आजमनगर, पलासी, सुर्यगढ़ा शेष क्षेत्र, बरबीधा, मटिहानी, छौड़ाही, अलौली व मानसी शेष क्षेत्र, बरियापुर, खैरा, नाथनगर, सबौर, कटोरिया, चौसा, आरा सदर, रामगढ़, कोचस, डिहरी, बाढ़, पंडारक, सरमेरा, हरनौत, इमामगंज, डुमरिया, नवादा, नारदीगंज, ओबरा, लहलादपुर, बनियापुर, रघुनाथपुर, सिसवन, थावे, मांझा, महुआ, सहदेव बुर्जुग, गायघाट में मतदान होगा.

फेज 9 : गोपालगंज, सिधवलिया, पातेपुर, पारू, अरेराज, पहाड़पुर, हरसिद्धी, नौतन, बैरिया, परिहार, पिपराही, हनुमाननगर, सिंहवाड़ा, बेनीपट्टी, लौकही, वारिसनगर, कल्याणपुर, किशनपुर, महिषी, उदयकिशुनगंज, पोठिया, बायसी, कदवा, सिकटी, बड़हिया, अरियरी, साहेबपुर कमाल, शाम्हो-अकहा-कुरहा, अलौली, सदर मुंगेर, पीरपैंती, फुल्लीडुमर, चांदन, ब्रह्मपुर, गड़हनी, कोईलवर, अधौरा, दिनारा, सुर्यपुरा, फतुहा, बख्तियारपुर,बिंद, हिलसा, मानपुर, परैया, नरहट, हसपुरा, छपरा सदर, एकमा, भगवानपुर हाट और लकड़ीनबीगंज में वोटिंग होगी.

फेज 10 : सिमरी, बड़हरा, भभुआ,करहगर,राजपुर, बछवाड़ा, मुसुरचक, चौथन, कहलगांव, बेलहर, घोसवरी, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी, रहुई, कतरीसराय, बाराचट्टी, मोहनपुर, रोह, देव, कुटुम्बा, अमनौर, मढ़ौरा, महाराजगंज, दरौंदा, बरौली, महनार, पटेढ़ी-बेलसर, औराई, बनजरिया, चिरैया, बनकटवा, मंझौलिया, सोनवर्षा, तरियाणी शेष क्षेत्र, गौरा बौराम, घनश्यामपुर, मधेपुर, घोघरडीहा, बिथाना, सिंघिया, मरौना, निर्मली, सल्खुआ, चौसा, पुरौनी, कोचाधामन, बैसा, बारसोई, जोगीहाट, पिपरीया, घाटकुसुंभा, शेखपुरा शेष क्षेत्र में मतदान होगा.

फेज 11 : कुशेश्वर स्थान, किरतपुर, बिस्फी, जयनगर, मोहिउद्दीनगर, मोहनपुर, सुपौल, नवहट्टा, आलमनगर, अमौरा, तेघड़ा, बलिया, इस्लामपुर, गोपालपुर, सुल्तानगंज, शाहपुर, मनेर, दानापुर, अस्थावां, कराय परशुराय, परसा, दरियापुर, मकेर, जीरादेई, दरौली, बैकुंठपुर, राघोपुर, देसरी, कटरा, रक्सौल, रामगढ़वा, सुगौली, ठकराहां, भितहां, मधुबनी, पिपरासी, रून्नी सैदपुर और कुशेश्वर स्थान पूर्वी में वोटिंग होगी.

यह भी पढ़ें- PM से मिलकर लौटे CM नीतीश, कहा- उम्मीद है कि होगी जातीय जनगणना

यह भी पढ़ें- मांझी की दो टूक- 'जातीय जनगणना केंद्र सरकार नहीं करेगी तो बिहार में नीतीश के साथ मिलकर कराएंगे गिनती'

पटना: अधिसूचना (Notification) जारी होते ही बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की डुगडुगी बज गई है. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) भी लागू हो गई है. 11 चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम (EVM) का इस्तेमाल होगा. वोट 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- मुखिया-सरपंच के लिए जमा करना होगा ₹1000 फीस, जानिए अन्य पदों के लिए कितनी होगी जमानत राशि

मुखिया के 8072, ग्राम पंचायत सदस्य के 113307, पंचायत समिति सदस्य के 11104, जिला परिषद सदस्य के 1160, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 8072 और पंच के लिए 113307 पदों पर चुनाव होंगे. कुल 255022 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. 8072 पंचायतों में 1,13,891 बूथ बनाए गए हैं. 6 करोड़ 38 लाख 94 हजार 737 मतदाता चुनाव में शामिल होंगे. इनमें 3,35,80,487 पुरुष, 3,03,11,779 महिला और 2,471 अन्य मतदाता हैं.

पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होंगे. दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 और पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. वहीं, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा. नौवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडों और 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होंगे. 11वें और अंतिम चरण के मतदान में बाढ़ प्रभावित 20 जिलों के 38 प्रखंडों के मतदाता शामिल होंगे.

दो या दो से अधिक बच्चों के माता-पिता भी चुनाव लड़ सकेंगे और वोट डाल सकेंगे. टीकाकरण से वंचित रह गए लोग भी वोट डाल सकेंगे. चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन होगा. बिहार में पहली बार ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों से मतदान कराया जाएगा. हर बूथ पर करीब छह मतदान कर्मी तैनात रहेंगे.

मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का चुनाव ईवीएम से होगा. पंच और सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. एक सीट बैलेट पेपर में अधिकतम 16 उम्मीदवारों के नाम होंगे. 16 से कम उम्मीदवार होने पर नीचे के पैनल को खाली रखा जाएगा. 16 से अधिक उम्मीदवार होने पर उसे बैलेट पेपर शीट- 2 पर अंकित किया जाएगा. एक मतदान केंद्र पर 850 मतदाता होंगे साथ ही सभी बूथों पर 4 ईवीएम रखे जाएंगे.

मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति पद के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार को 1-1 हजार रुपये की फीस देनी होगी. जिला परिषद पद के लिए फीस 2 हजार रुपये है. इसी तरह पंच और वार्ड सदस्य के लिए 250-250 रुपये देना होगा. महिला, अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग के लिए सभी पदों पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए तय शुल्क से आधा पैसा देना होगा. आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होगा. नाम निर्देशन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना जरूरी होगा.

मतदान के दौरान वोटरों को लुभाने वाले उम्मीदवारों और उनके समर्थकों पर सख्त कार्रवाई होगी. मतदाताओं को वाहन से लाने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. आयोग पंचायत चुनाव में अवैध शराब के इस्तेमाल को लेकर भी सख्त है. किसी भी उम्मीदवार द्वारा न तो गैर कानूनी शराब खरीदी जाएगी और ना ही उसे किसी को पेश या वितरित किया जाएगा. प्रत्येक उम्मीदवार को अपने कार्यकर्ताओं को भी ऐसा करने से रोकना होगा. इन आदेशों का पालन सभी उम्मीदवारों को करना अनिवार्य है.

मतदाताओं को रिश्वत देने पर कार्रवाई होगी. चुनाव आयोग के अनुसार उम्मीदवारों को ऐसे सभी कार्यों से परहेज करना चाहिए जो बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के तहत अपराध घोषित हो. इस नियम के अनुसार चुनाव के दौरान किसी भी पोस्ट, इश्तेहार, पंपलेट या परिपत्र पर प्रिंटर का नाम और पता होना अनिवार्य है. पंचायती राज अधिनियम 2006 के तहत किसी भी उम्मीदवार के बारे में उसके चरित्र या व्यक्तिगत आचरण पर किसी तरह की अभद्र टिप्पणी करना भी आपराधिक मामला होगा. किसी भी उम्मीदवार के संबंध में समाचार पत्र या टेलीविजन में गलत खबर छपवाना भी आपराध की श्रेणी में आयेगा.

फेज 1 : बांका के धोरैया, कैमूर जिले के कुदरा, रोहतास जिले के दावत और संझौली, गया के बेलागंज और खिजरसाराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र, वंशी और सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर और जमुई के सिकंदरा में मतदान होंगे.

फेज 2 : बेगूसराय के भगवानपुर, खगड़िया के परवत्ता, मुंगेर के टेटियाबम्बर, जमुई के ई अलीगंज, भागलपुर के जगदीशपुर, बांका के बांका, समस्तीपुर के ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर, सुपौल के प्रतापगंज, सहरसा के कहरा, मधेपुरा के मधेपुरा, पूर्णियां के बनमनखी, कटिहार के कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज, डंडखोरा, अररिया के भरगामा, बक्सर के राजपुर, भोजपुर के पिरो, कैमूर के दुर्गावती, रोहतास के रोहतास, नौहट्टा, पटना के पालीगंज, नालंदा के थरथरी, गिरियक, गया के टिकारी, गुरारू, नवादा के कौआकोल, औरंगाबाद के नवीनगर, जहानाबाद के घोसी, अरवल के अरवल, सारण के मांझी, सिवान के सिवान सदर, गोपालगंज के विजयीपुर, वैशाली के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के मड़वन, सरैया, पूर्वी चम्पारण के मधुवन, फेनहारा, तेतरिया, पश्चमी चम्पारण के चनपटिया, सीतामढ़ी के चोरौत, नानपुर, दरभंगा के बेनिपुर, अलीनगर और मधुबनी के पंडौल व रहिका में वोटिंग होगी.

फेज 3 : कटिहार के कोढ़ा, अररिया के रानीगंज, लखीसराय के हलसी, बेगूसराय के वीरपुर, डंडारी, खगड़िया के गोगरी, मुंगेर के संग्रामपुर, जमुई के जमुई, गिद्धौर, भागलपुर के सन्हौला, बांका के रजौन, सारण के गड़खा, सिवान के हुसैनगंज, हसनपुरा, गोपालगंज के भोरे, वैशाली के जंदाहा, बक्सर के डुमरांव, भोजपुर के जगदीशपुर, कैमूर के चैनपुर, रोहतास के काराकाट, पटना के नौबतपुर, बिक्रम, नालंदा के सिलाव, नगरनौसा, गया के मोहड़ा, अतरी, नीमचक बथानी, नवादा के रजौली औरंगबाद के बारुण, जहानाबाद के रतनी फरीदपुर, अरवल के कुर्था, मुजफ्फरपुर के सकरा, मुरौल, पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया, घोड़ासहन, पश्चमी चम्पारण के नरकटियागंज, सीतामढ़ी के बोखडा, बथनाहा, दरभंगा के बहेड़ी, मधुबनी के फुलपरास, खुटौना, समस्तीपुर के उजियारपुर, दलसिंहसराय, सुपौल के छातापुर, सहरसा के पतरघट, मधेपुरा के गम्हरिया, घेलाध और पूर्णिया के बी कोठी व भवानीपुर में मतदान होगा.

फेज 4 : बक्सर के इटाढ़ी, भोजपुर के तरारी, कैमूर के चांद, रोहतास के सासाराम, तिलौथू, पटना के दुल्हिन बाजार, बिहटा, नालंदा के इस्लामपुर, राजगीर, गया के कोंच, गुरुआ, नवादा के अकबरपुर, औरंगाबाद के रफीगंज, जहानाबाद के हुलासगंज, अरवल के कलेर, सारण के मशरख, पानापुर, सिवान के गुठनी, मैरवा, पश्चिम चंपारण के नौतन, गोपालगंज के कटेया, पंचदेवरी, वैशाली के लालगंज, चेहराकला, मुजफ्फरपुर के मुशहरी, बोचहां, पूर्वी चंपारण के केसरिया, ढाका, पश्चिम चंपारण के बगहा, सीतामढ़ी के डुमरा, दरभंगा के मनीगाछी, तारडीह, मधुबनी के राजनगर, खजौली, समस्तीपुर के विभूतिपुर, सुपौल के राघोपुर, सहरसा के सत्तर कटैया, मधेपुरा के सिंहेश्वर, शंकरपुर, किशनगंज, पूर्णिया के धमदाहा, कटिहार के मनसाही, हल्का, समेली, अररिया के नरपतगंज, लखीसराय के रामगढ़ चौक, बेगूसराय नावकोठी, खोदावंदपुर, खगड़िया के गोगरी, मुंगेर के असरगंज, जमुई के सोनो, भागलपुर के शाहकुंड और बांका के बौंसी प्रखंड में चुनाव होंगे.

फेज 5 : इसुआपुर, तरैया, पचरूखी, आंदर, हथुआ, बिद्दुपुर, कुढडनी, आदापुर, पकड़ीदयाल, पताही, बगहा-2, बाजपट्टी, पुपरी, डुमरी कटसरी, बहादुरपुर, लदनिया, कलुआही, बासोपट्टी, हसनपुर, रोसड़ा, बसंतपुर, सौर बाजार, ग्वालपाड़ा, टेढ़ागाछ, केनगर, श्रीनगर, बलरामपुर, प्राणपुर, अररिया, चानन, शेखपुरा का शेष क्षेत्र, चेरिया बरियापुर, बखरी, बेलदौर, हवेली खड़गपुर, लक्ष्मीपुर, बरहट, नारायण पुर, बिहपुर, अमरपुर में वोट डाले जाएंगे.

फेज 6 : राजापाकर, साहेबगंज, मोतीपुर, चकिया, कल्याणपुर, लौरिया, रामनगर, मेजरगंज, बेलसंड़, पुरनहिया, दरभंगा, हायाघाट, बाबू बरही, अंधरा ठाढ़ी, खानपुर, शिवाजीनगर, पिपरा, सोनवर्षा, कुमारखंड, दिघलबैंक, पूर्णिया पूर्व, डगरूआ, बरारी, कुर्साकांटा, लखीसराय, शेखोपुर सराय, बरौनी, गढ़पुरा, खगड़िया, धरहरा, चकाई, खरीक, नवगछिया, बाराहाट, बक्सर, उदवंतनगर, सहार, नुआंव, नोखा, नासरीगंज, पुनपुन, मसौढ़ी, परवलपुर, बिहारशरीफ, बांके बाजार, शेरघाटी, आमस, सिरदला, मेसकॉर, गोह, मोदनगंज, दिघवारा, सोनपुर, बड़हरिया, फुलवरिया, उचकागांव और वैशाली में वोटिंग होगी.

फेज 7 : सराय रंजन, मौरवा, त्रिवेणीगंज, बनमा इटहरी, बिहारीगंज, बहादुरगंज, कसवा, जलालगढ़, अमदाबाद, मनिहारी, फारबिसगंज, सूर्यगढ़ा शेष क्षेत्र, चेवाड़ा, बेगूसराय, खगड़िया शेष क्षेत्र, जमालपुर, झाझा, रंगराचौक, गोराडीह, शंभुगंज, चक्की, चौगाई, अगियांव, संदेश, भगवानपुर, रामपुर, शिवसागर, चेनारी, फुलवारीशरीफ, दनियावां, पटना सदर, चंड़ी, नूरसराय, बोधगया, टनकुप्पा, डोभी, वारसलीगंज, काशीचक, मदनपुर, मखदुमपुर, रिविलगंज, जलालपुर, नगरा, गोरैयाकोठी, बसंतपुर, कुचायकोट, भगवानपुर, गोरौल, कांटी, मीनापुर, छौड़ादानौ, संग्रामपुर, मेहसी, सिकटा, मैनाटांड, सुरसंड, परसौनी, बौरगिनिया, शिवहर, केवटी, जाले, हरलाखी और मधवापुर में मतदान होगा.

फेज 8 : बंदरा, मोतिहारी, कोटवा, पिपराकोठी, गौनाहा, योगापट्टी, सुप्पी, रीगा, तरियानी, झंझारपुर, लखनोर, पटोरी, विद्यापतिनगर, सरायगढ़ भपटियाही, सिमरी बख्तियारपुर, मुरलीगंज, ठाकुरगंज, रूपौली, आजमनगर, पलासी, सुर्यगढ़ा शेष क्षेत्र, बरबीधा, मटिहानी, छौड़ाही, अलौली व मानसी शेष क्षेत्र, बरियापुर, खैरा, नाथनगर, सबौर, कटोरिया, चौसा, आरा सदर, रामगढ़, कोचस, डिहरी, बाढ़, पंडारक, सरमेरा, हरनौत, इमामगंज, डुमरिया, नवादा, नारदीगंज, ओबरा, लहलादपुर, बनियापुर, रघुनाथपुर, सिसवन, थावे, मांझा, महुआ, सहदेव बुर्जुग, गायघाट में मतदान होगा.

फेज 9 : गोपालगंज, सिधवलिया, पातेपुर, पारू, अरेराज, पहाड़पुर, हरसिद्धी, नौतन, बैरिया, परिहार, पिपराही, हनुमाननगर, सिंहवाड़ा, बेनीपट्टी, लौकही, वारिसनगर, कल्याणपुर, किशनपुर, महिषी, उदयकिशुनगंज, पोठिया, बायसी, कदवा, सिकटी, बड़हिया, अरियरी, साहेबपुर कमाल, शाम्हो-अकहा-कुरहा, अलौली, सदर मुंगेर, पीरपैंती, फुल्लीडुमर, चांदन, ब्रह्मपुर, गड़हनी, कोईलवर, अधौरा, दिनारा, सुर्यपुरा, फतुहा, बख्तियारपुर,बिंद, हिलसा, मानपुर, परैया, नरहट, हसपुरा, छपरा सदर, एकमा, भगवानपुर हाट और लकड़ीनबीगंज में वोटिंग होगी.

फेज 10 : सिमरी, बड़हरा, भभुआ,करहगर,राजपुर, बछवाड़ा, मुसुरचक, चौथन, कहलगांव, बेलहर, घोसवरी, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी, रहुई, कतरीसराय, बाराचट्टी, मोहनपुर, रोह, देव, कुटुम्बा, अमनौर, मढ़ौरा, महाराजगंज, दरौंदा, बरौली, महनार, पटेढ़ी-बेलसर, औराई, बनजरिया, चिरैया, बनकटवा, मंझौलिया, सोनवर्षा, तरियाणी शेष क्षेत्र, गौरा बौराम, घनश्यामपुर, मधेपुर, घोघरडीहा, बिथाना, सिंघिया, मरौना, निर्मली, सल्खुआ, चौसा, पुरौनी, कोचाधामन, बैसा, बारसोई, जोगीहाट, पिपरीया, घाटकुसुंभा, शेखपुरा शेष क्षेत्र में मतदान होगा.

फेज 11 : कुशेश्वर स्थान, किरतपुर, बिस्फी, जयनगर, मोहिउद्दीनगर, मोहनपुर, सुपौल, नवहट्टा, आलमनगर, अमौरा, तेघड़ा, बलिया, इस्लामपुर, गोपालपुर, सुल्तानगंज, शाहपुर, मनेर, दानापुर, अस्थावां, कराय परशुराय, परसा, दरियापुर, मकेर, जीरादेई, दरौली, बैकुंठपुर, राघोपुर, देसरी, कटरा, रक्सौल, रामगढ़वा, सुगौली, ठकराहां, भितहां, मधुबनी, पिपरासी, रून्नी सैदपुर और कुशेश्वर स्थान पूर्वी में वोटिंग होगी.

यह भी पढ़ें- PM से मिलकर लौटे CM नीतीश, कहा- उम्मीद है कि होगी जातीय जनगणना

यह भी पढ़ें- मांझी की दो टूक- 'जातीय जनगणना केंद्र सरकार नहीं करेगी तो बिहार में नीतीश के साथ मिलकर कराएंगे गिनती'

Last Updated : Aug 24, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.