पटना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दसवें चरण का मतदान बुधवार 8 दिसंबर को होना है. 34 जिलों के 817 पंचायतों में होने वाले मतदान (10th Phase Of Polling In 34 Districts) को लेकर पुलिस मुख्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है. पंचायत चुनाव के दसवें चरण में चौकी जिला अंतर्गत 53 प्रखंडों के 817 पंचायतों में कुल 7257 मतदान भवन बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Result: 22 साल की उम्र में मुखिया बनीं अंजनी, राम धनाव पंचायत से दर्ज की जीत
दसवें चरण के दौरान 11386 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन होना है, जिसमें से 509 नक्सल प्रभावित मतदान भवन हैं. यह 509 नक्सल प्रभावित बूथों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस मुख्यालय ने करीब 38 हजार पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षाबलों की तैनाती की है. इसमें जिला पुलिस बल के साथ होमगार्ड, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और सैप जवान शामिल हैं. आपको बता दें कि कई जिलों में यह पंचायत चुनाव का आखिरी चरण होगा. राज्य के कुछ जिलों में 11वें चरण में भी चुनाव कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश फिर करेंगे यात्रा, पंचायत चुनाव के बाद शराबबंदी जागरूकता यात्रा की होगी शुरुआत
पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters On Bihar Panchayat Chunav) के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक पूर्व के पंचायत चुनाव के 9 चरण शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से संपन्न हुए हैं. उसी प्रकार 10वां चरण भी शांतिपूर्ण संपन्न होगा. दसवें चरण का मतदान पटना, बक्सर रोहतास, नालंदा, कैमूर, भोजपुर, गया, नवादा, औरंगाबाद, सारण, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, शेखपुरा,,बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर और बांका जिला में संपन्न होना है.
"पंचायत चुनाव दो तिहाई करीब निकल गया है. 8 दिसंबर को दसवें चरण का मतदान होना है. पूर्व की भांति ही सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष चौकसी बरती जाएगी."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष व भयमुक्त करवाने कराने के लिए लगातार पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गश्ती बढ़ा दी गई है ताकि, आम जनता निष्पक्ष और भयमुक्त होकर अपना मतदान कर सके.
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक अब तक 1010 अवैध हथियार बरामद (Illegal Weapons Seized) किया गया है. इसके अलावा 4700 कारतूस साथ ही 630182 व्यक्तियों से बांड भरवाया गया है. इसके अलावा भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया गया है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा 10,99,31,950 रुपए जुर्माना के रूप में वसूला गया है.
इस बार ओसीआर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मतगणना के लिए किया जा रहा है. अगर कोई प्रत्याशी मतगणना में सवाल खड़ा करता है तो उनको ओसीआर टेक्नोलॉजी के माध्यम से काउंटिंग दिखाई जा सकती है. उनको बताया जा सकता है कि कितना मत प्राप्त हुआ है. जिससे कहा जा सकता है कि पंचायत चुनाव में निष्पक्ष और स्वतंत्र कराने का जो बीड़ा निर्वाचन आयोग ने उठाया है, उसमें पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रही है. बता दें कि राज्य में पंचायत चुनाव अपने अंतिम चरण में है. 10वें चरण का चुनाव 8 दिसंबर को होना है, जिसकी मतगणना 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को होगी और 11वें चरण का चुनाव 12 दिसंबर को होगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP