पटना: कोरोना महामारी के कारण शिक्षा पर सबसे गहरा असर पड़ा है.अब केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने रियायत देने के बाद धीरे-धीरे चींजे पटरी पर लौटने लगी है. वहीं, कोरोना काल में बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण और परीक्षा बोर्ड पटना ने राज्य में पहली बार परीक्षा की व्यवस्था की जा रही है.
20 नवंबर को आयेगा परीक्षा परिणाम
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना द्वारा राज्य में पहली बार मांग पर परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी. वैसे विद्यार्थी जिन्हें कम समय में ही बोर्ड परीक्षा प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. वह इस व्यवस्था का लाभ उठा सकते हैं. बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण और परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष दिनेश कुमार विष्ट ने बताया कि हमारे यहां बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है और 20 नवंबर के बाद परीक्षा का परिणाम आएगा.
10 दिनों के अंदर देंगे प्रमाण पत्र
जबकि, विद्यार्थी जो कम समय में परीक्षा और प्रमाण पत्र चाहते हैं वह मांग पर परीक्षा व्यवस्था का लाभ उठा सकते हैं. परीक्षा लेने के बाद 10 दिनों के अंदर ही उन्हें परीक्षा प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा. इस परीक्षा की पारदर्शिता और विश्वसनीयता के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इसके लिए एक केंद्रीकृत विशेष परीक्षा केंद्र की स्थापना चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय मीठापुर में की गई है.
दूसरा परीक्षा साल के अंत में
उन्होंने बताया कि बोर्ड ने द्वितीय परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा. हमने विद्यार्थियों के सुविधा के लिए इस विशेष मांग पर परीक्षा का आयोजन किया है. जिससे किसी भी विद्यार्थी कहीं दाखिले में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.