पटनाः ठंड को लेकर पटना समेत प्रदेश के सभी 38 जिले शनिवार को ऑरेंज अलर्ट पर है. मौसम विभाग ने रविवार को येलो अलर्ट जारी किया है. इसके तहत सभी जिलों में भीषण ठंड पड़ने की संभावना है. विभाग ने सुबह और शाम तापमान में लगातार गिरावट होने की बात कही है. शुक्रवार को पूरे बिहार में मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज किया गया.
क्या है ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम में खराबी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया जाता है. इसमें ठंड सामान्य से अधिक होने की संभावना होती है. जबकि ऑरेंज अलर्ट में ठंड के साथ-साथ कोहरे की भी संभावना होती है. कोहरे की वजह से कभी भी अंधेरा छा सकता है. इसमें विजिबिलिटी बहुत कम होती है. शनिवार को बिहार के कई जिलों में सुबह से ही घने कोहरे छाए हुए हैं. ऑरेंज अलर्ट में येलो अलर्ट के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ती है.
सरकार से मदद नहीं
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया था कि इस बार ठंड सामान्य से कम पड़ेगी लेकिन अचानक तेज गति से चल रही बर्फीली हवा ने पूरे बिहार में ठंड बढ़ा दी है. इससे सबसे राजधानी के फुटपाथ पर खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ठंड लगाता बढ़ती जा रही है. सरकार की और से कोई मदद नहीं मिल रही है. यहां तक की अलाव की भी व्यवस्था नहीं की गई है.