बिहार में कोरोना
बिहार में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज (Corona Cases Increasing In Bihar) की जा रही है. पिछले 6 दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 8.65 फीसदी बढ़ी है. शुक्रवार को दो कोविड मरीजों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3048 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसी के साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 8489 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील भी कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
बिहार में बारिश से बढ़ेगी ठंड
बिहार में मौसम (Bihar Weather Update) इन दिनों शुष्क बना हुआ है और सर्दी का सितम बढ़ते जा रहा है. ठंड की वजह से लोग कनकनी का एहसास कर रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमार के अनुसार बिहार के पश्चिमी हिस्सों के अलग-अलग इलाकों में अगले दो दिनों में कोहरे के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों और शहरों में बारिश के कारण ठंड में इजाफा (Cold In Bihar) होने की पूरी संभावना है. पढ़ें पूरी खबर..
पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव जारी
बिहार में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price in Bihar) की कीमतों में उतार-चढ़ाव (Petrol Diesel Price Bihar) जारी है. बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 07 व 06 पैसे का उछाल देखा गया है. शुक्रवार को बिहार में पेट्रोल 107.90 था, जो बढ़कर 107.97 रुपये हो गया. वहीं, डीजल 92.94 से बढ़कर 93.00 रुपये हो गया.
प्रियंका गांधी का ऑनलाइन संवाद
विधानसभा चुनावों की आहट के साथ ही कांग्रेस पार्टी सदस्यता (congress membership drive) को लेकर सक्रिय नजर आ रही है. इसी कड़ी में आठ जनवरी को कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी. इससे इतर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP assembly election priyanka ganghi) के लिए चलाए गए अभियान के तहत ऑनलाइन संवाद करेंगी. पढ़ें पूरी खबर..
सोनिया गांधी आज कर सकती हैं बैठक
पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly election) के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने संभावित उम्मीदवारों के नामों पर शुक्रवार को आखिरी बार विचार विमर्श किया. आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (Congress Central Election Committee meeting for Punjab) की बैठक होनी है. यह बैठक सुबह 11 बजे निर्धारित है, जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (President Sonia Gandhi) कर सकती हैं. इस बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर..