महावीर मंदिर और 'पटना साहिब' में मत्था टेकेंगे राष्ट्रपति
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) तीन दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. गुरुवार को वह बिहार विधानसभा भवन (Bihar Assembly Bhawan) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. वहीं, शुक्रवार को राष्ट्रपति पटना के महावीर मंदिर और तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा जाएंगे. गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद वह 9 बजकर 25 मिनट पर वापस राजभवन पहुंचेंगे.
चौथे चरण में डाले गए वोटों की गिनती आज
बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में बुधवार को डाले गए वोटों की गिनती (Counting for Fourth Phase) आज होने वाली है. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भीड़ जमा होने से रोकने के लिए केंद्र के बाहर बैरिकेडिंग की गई है. जिनके पास निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पास है सिर्फ उन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
तेजस्वी का चुनाव प्रचार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों दरभंगा में चुनाव प्रचार करने में व्यस्त हैं. गुरुवार को तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार गणेश भारती के पक्ष में जोरदार चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कुशेश्वरस्थान के विभिन्न गांवों में घूम कर जनसंपर्क किया और कई जनसभाएं भी की. बता दें कि तेजस्वी यादव 23 अक्टूबर तक कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार के लिए कैंप करेंगे. तेजस्वी यादव आज भी दरभंगा के कई इलाकों में प्रचार करेंगे.
कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने पहुंचे कन्हैया और हार्दिक
बिहार विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस ने महागठबंधन से अलग इस बार अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. चुनाव प्रचार की तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है. कांग्रेस 17 अक्टूबर से कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. हाल ही में कांग्रेस का दामन थामने वाले युवा नेता कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी बिहार दौरे पर आज आ रहे हैं. तीनों नेता तीन-तीन दिन तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
कोरोना टीकाकरण महाअभियान
कोरोना से निर्णायक जंग जीतने के लिए सभी का वैक्सीनेशन (Vaccination) होना बेहद जरूरी है. ऐसे में दरभंगा में कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए आज स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से महाटीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.
पीएम मोदी आज करेंगे राष्ट्र को संबोधित
वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड 100 करोड़ पूरा होने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं.