ETV Bharat / state

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - बिहार में मौसम

यहां हम आपको बिहार की उन खबरों से रूबरू करा रहे हैं. जो आज सुर्खियों में रह सकते हैं. यहां पढ़ें, आज कौन-कौन सी खबरें प्रमुख हैं, जिन पर हमारी दिनभर नजर रहेगी...

BIHAR NEWS TODAY
BIHAR NEWS TODAY
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 7:22 AM IST

आज रामविलास की पहली पुण्यतिथि
रामविलास पासवान की आज पहली पुण्यतिथि (First Death Anniversary of Ram Vilas Paswan) मनाई जा रही है. यह आयोजन लोजपा के दोनों गुटों की तरफ से किया जा रहा है. पहली पुण्यतिथि में पीएम मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

तीसरे चरण का मतदान आज
बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण (Third Phase) का मतदान आज होगा. तीसरे चरण में कुल 35 जिला अंतर्गत 50 प्रखंडों के 756 पंचायतों में मतदान होने हैं. इसके लिए 6796 मतदान भवन में अवस्थित फुल 10,659 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन होना है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. बात दें कि तीसरे चरण का परिणाम 10 और 11 अक्टूबर को सामने आएगा.

प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय दौरे पर
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय दौरे पर 8 अक्टूबर को पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Northeast State of Manipur) जा रहा है. इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी (JDU Principal Secretary General KC Tyagi), राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, राष्ट्रीय सचिव (मणिपुर के प्रभारी), लोकसभा सांसद आरपी मंडल शामिल हैं.

दूसरे दिन होती है मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा के दौरान मां के नौ रूपों की पूजा-उपासना की जाती है. नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के लिए जाना जाता है. इस दिन उन्हीं की पूजा-अर्चना की जाती है. मां के नाम में ब्रह्म का अर्थ है तपस्या और चारिणी का अर्थ है आचरण करने वाली. इससे ब्रह्मचारिणी का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली.

उपचुनाव के सीटों को लेकर कांग्रेस और राजद आमने-सामने
बिहार में हो रहे 2 सीटों के लिए उपचुनाव (By-Election) में बहुत सारे राजनीतिक मापदंड बदल गए. राजद बगैर कांग्रेस को भरोसे में लिए दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए. जबकि कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है और पिछले पांच विधानसभा चुनाव से वहां कांग्रेस ही चुनाव लड़ती रही है. लंबे समय से चले आ रही कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) के बीच का गठबंधन लगभग टूट चुका है. बयानों में यह बात सामने आने भी लगी है कि राजद ने गठबंधन तोड़ दिया है. कांग्रेस चाहती थी कि जो समझौता था उस आधार पर उपचुनाव हों. इन सभी मुद्दों पर आज नजर बनी रहेंगी.

आज रामविलास की पहली पुण्यतिथि
रामविलास पासवान की आज पहली पुण्यतिथि (First Death Anniversary of Ram Vilas Paswan) मनाई जा रही है. यह आयोजन लोजपा के दोनों गुटों की तरफ से किया जा रहा है. पहली पुण्यतिथि में पीएम मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

तीसरे चरण का मतदान आज
बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण (Third Phase) का मतदान आज होगा. तीसरे चरण में कुल 35 जिला अंतर्गत 50 प्रखंडों के 756 पंचायतों में मतदान होने हैं. इसके लिए 6796 मतदान भवन में अवस्थित फुल 10,659 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन होना है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. बात दें कि तीसरे चरण का परिणाम 10 और 11 अक्टूबर को सामने आएगा.

प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय दौरे पर
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय दौरे पर 8 अक्टूबर को पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Northeast State of Manipur) जा रहा है. इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी (JDU Principal Secretary General KC Tyagi), राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, राष्ट्रीय सचिव (मणिपुर के प्रभारी), लोकसभा सांसद आरपी मंडल शामिल हैं.

दूसरे दिन होती है मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा के दौरान मां के नौ रूपों की पूजा-उपासना की जाती है. नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के लिए जाना जाता है. इस दिन उन्हीं की पूजा-अर्चना की जाती है. मां के नाम में ब्रह्म का अर्थ है तपस्या और चारिणी का अर्थ है आचरण करने वाली. इससे ब्रह्मचारिणी का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली.

उपचुनाव के सीटों को लेकर कांग्रेस और राजद आमने-सामने
बिहार में हो रहे 2 सीटों के लिए उपचुनाव (By-Election) में बहुत सारे राजनीतिक मापदंड बदल गए. राजद बगैर कांग्रेस को भरोसे में लिए दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए. जबकि कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है और पिछले पांच विधानसभा चुनाव से वहां कांग्रेस ही चुनाव लड़ती रही है. लंबे समय से चले आ रही कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) के बीच का गठबंधन लगभग टूट चुका है. बयानों में यह बात सामने आने भी लगी है कि राजद ने गठबंधन तोड़ दिया है. कांग्रेस चाहती थी कि जो समझौता था उस आधार पर उपचुनाव हों. इन सभी मुद्दों पर आज नजर बनी रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.